नई दिल्ली। निर्यात (Exports) के र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश का निर्यात (country’s exports) अगस्त, 2021 में 45.76 फीसदी उछलकर 33.28 अरब डॉलर (33.28 billion dollars) पर पहुंच गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त, 2021 में निर्यात 33.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि अगस्त, 2020 में निर्यात 22.83 अरब डॉलर का रहा था। वहीं, अगस्त 2021 में आयात 51.72 फीसदी बढ़कर 47.09 अरब डॉलर रहा। लिहाजा अगस्त में व्यापार घाटा बढ़कर 13.81 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी महीने में 8.2 अरब डॉलर रहा था।
अप्रैल-अगस्त के दौरान निर्यात में 67 फीसदी की बढ़ोतरी
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त के दौरान देश का कुल निर्यात 67.33 फीसदी बढ़कर 164.10 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 98.06 अरब डॉलर रहा था। वहीं, अप्रैल-अगस्त 2021 के दौरान आयात बढ़कर 219.63 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले 5 महीने में 121.42 अरब डॉलर रहा था। हालांकि, अगस्त 2019 की तुलना में पिछले महीने निर्यात में 27.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा अगस्त 2021 में गैर-पेट्रोलियम निर्यात का मूल्य 28.58 अरब डॉलर था, जो अगस्त 2020 में 20.93 अरब डॉलर के निर्यात के मुकाबले 36.57 फीसदी ज्यादा है।
गैर-पेट्रोलियम निर्यात में 25 फीसदी की बढ़ोतरी
कोविड-19 महामारी से पूर्व अगस्त, 2019 में गैर-पेट्रोलियम निर्यात 22.78 अरब डॉलर का हुआ था। इस आधार पर अगस्त, 2021 में गैर-पेट्रोलियम निर्यात 25.44 फीसदी ज्यादा रहा है। इसके अलावा अगस्त, 2021 में गैर-पेट्रोलियम एवं गैर-रत्न और आभूषण निर्यात का मूल्य 25.15 अरब डॉलर था, जो अगस्त 202,0 में 19.1 अरब डॉलर रहा था। इस आधार पर अगस्त, 2021 में इन वस्तुओं के निर्यात में 31.66 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि अगस्त 2019 में गैर-पेट्रोलियम एवं गैर-रत्न और आभूषण निर्यात 19.57 अरब डॉलर रहा था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved