img-fluid

निर्यात अगस्त में 6.86 फीसदी घटकर 34.48 अरब अमेरिकी डॉलर

September 16, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत का निर्यात (India’s exports) अगस्त महीने में 6.86 फीसदी घटकर (6.86 percent decline) 34.48 अरब अमेरिकी डॉलर (34.48 billion US dollars) रहा है। पिछले साल समान अवधि में यह 37.02 अरब डॉलर रहा था।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि देश का आयात अगस्त महीने में 5.23 फीसदी घटकर 58.64 अरब डॉलर रहा है। पिछले साल अगस्त, 2022 में यह 61.88 अरब डॉलर रहा था। अगस्त महीने में देश का व्यापार घाटा भी 24.16 अरब डॉलर रहा।

आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-अगस्त के दौरान देश का निर्यात 11.9 फीसदी घटकर 172.95 अरब डॉलर पर पहुंच गया। बीते पांच महीनों के दौरान देश का आयात भी गिरावट आई है, जो 12 फीसदी घटकर 271.83 अरब डॉलर रहा है।

Share:

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.99 अरब डॉलर घटकर 593.90 अरब डॉलर पर

Sat Sep 16 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) में एक बार फिर गिरावट (Declined) आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Country foreign exchange reserves) आठ सितंबर को समाप्त हफ्ते में 4.99 अरब डॉलर (Decreased by $ 4.99 billion) घटकर 593.90 अरब डॉलर ($ 593.90 billion) रह गया है। पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved