• img-fluid

    बिहार के घर में बम बनाने के दौरान धमाका, 11 लोगों की मौत

  • March 04, 2022

    भागलपुर|  तातारपुर थाना के काजवलीचक मोहल्ले में देर रात एक घर के अंदर हुए बम धमाके (Bomb blast)ने तबाही मचा दी। तीन घर इस धमाके में जमींदोज हो गए, वहीं एक महिला व एक बच्चे समेत नौ की मौत हो गई। 11 घायलों (injured) को देर रात एक बजे तक मलबे से निकालकर अस्पताल (Hospital) पहुंचाया जा चुका है। आसपास के कुछ और मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।  पुलिस ने बताया है कि बम बनाने के दौरान यह धमाका हुआ। एसएसपी (SSP) बाबू राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बम बनाते समय धमाका होने की बात सामने आई है।


    धमाके को लेकर एसएसपी का कहना है कि घटना का कारण संभवतः पटाखा मैटेरियल विस्फोट है। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पीड़ित परिवारों में से एक परिवार पटाखा बनाने का काम करता था। जिसके घर में पहले भी विस्फोट की घटना हो चुकी है। उसी घर में विस्फोटक पदार्थ से विस्फोट होने की संभावना है।

    कुछ और घरों को भी नुकसान पहुंचा है, मकान के टुकड़े आधा किलोमीटर दूर तक उड़े। धमाका के बाद लोगों की भीड़ जुटी और खोजबीन शुरू हुई। एक छह माह के बच्चे की लाश मलबे से कुछ ही देर बाद निकाल ली गई। आधा दर्जन घायलों को भी एकएक कर अस्पताल ले जाया गय। 

    गुरुवार रात हुए बम विस्फोट से शहरी इलाका थर्रा गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि तातारपुर चौक और घंटाघर के आसपास तक लोग घर से बाहर निकल आए। घटना के एक घंटे के बाद तक बारूद की गंध पूरे शहरी इलाके में फैलती रही। तातारपुर चौक के पास दोनों ओर के घरों की महिलाएं व बच्चे बाहर निकल आए। 

    Share:

    Share Market: शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी फिसला

    Fri Mar 4 , 2022
    नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में बीते दिन की सुस्ती जारी रही और दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 722 अंक टूटकर 54,380 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved