नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण काल में ऑटोजगत को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां दिन रात मेहनत कर रही हैं। ऑटो कंपनियों बिक्री बढ़ाने को गाड़ियों पर बंपर छूट दे रही हैं। कंपनियां चाहती हैं किसी तरह से आर्थिक पहिये की स्पीड को बढ़ाया जाए। अब कई कार कंपनियां अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए इस महीने अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स दे रही हैं। मारुति सुजुकी, रेनॉल्ट और डैटसन शामिल हैं। यहां आपको दो बातों का ध्यान देना जरूरी है। इनमें पहला यह कि ये ऑफर्स 31 जनवरी 2021 तक के लिए हैं। इसके अलावा ये ऑफर्स अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं।
डैटसन रेडी-गो : इस महीने डैटसन की रेडी-गो पर ग्राहकों को कुल 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर के तहत, इस कार की खरीद पर ग्राहकों को 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा कॉर्पोरेट कर्मचारी इस कार पर 5,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। एक्स-शोरूम में गाड़ी की कीमत 2।86 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 4।82 लाख रुपये तक जाती है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो : गाड़ी पर ग्राहकों को कुल 34,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें, 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा इस पर 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है।
रेनॉल्ट क्वीड : रेनाल्ट क्वीड पर ग्राहकों को कुल 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस या स्पेशल बोनस शामिल है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से ग्राहकों को 5।99 फीसदी की ब्याज दर से लोन दिया जा रहा है।
20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। वहीं, कॉर्पोरेट कर्मचारियों को इसकी खरीद पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट और ग्रामिण ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved