मुरैना। अंबाह थाना क्षेत्र स्थित चिरपुरा गांव (Chirpura village located in Ambah police station area) में खलबत्ता में मसाले कूटते समय अचानक विस्फोट (explosion) हो गया। विस्फोट से खलबत्ता के तो टुकड़े हो ही गए, साथ ही वहां मौजूद दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि चिरपुरा गांव में जंडेल सिंह प्रजापति के नाती का विवाह था।बुधवार को जब भोजन बन रहा था, इसी दौरान किराना की दुकान से आये मसाले को हलवाई खलबत्ता में पीसने लगे। उसी दौरान खलबत्ता में जबरदस्त विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि खलबत्ता के टुकड़े टुकड़े हो गए। वहीं उसकी चपेट में आकर 15 वर्षीय रिंकू पुत्र रामनिवास एवं 10 वर्षीय अरुण पुत्र राजेश निवासी तिवारी पुरा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को लेकर परिजन अम्बाह अस्पताल आये जहाँ चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved