कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata is the capital of West Bengal) में धमाके की खबर सामने आई है. इस घटना में एक शख्स घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को लगभग पौने दो बजे (01.45) बजे, तलतला पुलिस स्टेशन को संदिग्ध बैग की सूचना मिली थी. बैग के जांच के दौरान ही उसमें धमाका हो गया जिसमें एक कचरा बीनने वाला घायल हो गया.
यह धमाका ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड पर एक प्लास्टिक का बैग रखा हुआ था. वहां से गुजर रहे एक शख्स ने उस बैग को उठाने की कोशिश की जिसके बाद उसमें धमाका हो गया. इस धमाके के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और जांच की जा रही है. बीडीडीएस टीम को मौके पर बुलाया गया. बीडीडीएस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बैग के आसपास वाली जगहों की जांच. उनकी मंजूरी के बाद वहां से यातायात को अनुमति दे दी गई.
वहीं अस्पताल में घायल व्यक्ति ने अपना नाम बापी दास (58) बताया है. उसने कहा कि उसके पास कोई काम नहीं है और इधर-उधर घूमते रहता है. उसने हाल ही में एसएन बनर्जी रोड के फुटपाथ पर रहना शुरू किया था. इस मामले में पुलिस ने अभी तक पीड़िता का बयान दर्ज नहीं किया है क्योंकि उसे आराम की जरूरत है. मामले की फोरेंसिक जांच भी की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved