नाश्ता बनाने के दौरान हुआ धमाका…पास के दो मकान भी थर्रा उठे
इन्दौर। महू (Mhow) की खान कालोनी (Khan Colony) में आज सुबह करीब 9 बजे एक मकान में जोरदार धमाका (Explosion) हुआ, जिसके कारण एक ही परिवार के 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। यह साफ नहीं हुआ कि धमाका गैस की टंकी फटने से हुआ या फिर बम फटने से, जांच के लिए आर्मी इंटेलिजेंस (Army Intelligence) की टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची ।
धमाका (Explosion) इतना जबरदस्त था कि सामने के दो मकान भी थर्रा गए और उनकी दीवारें गिर गईं। इन मकानों में विजय सैनी, अनीस और सलीम रहते हैं, लेकिन घटना के वहां ताले लगे थे। मिली जानकारी के अनुसार घनी आबादी वाली खान कालोनी (Khan Colony) मेें सलीम खान के मकान में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि विस्फोट की आवाज 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और लोगों को लगा कि भूकंप (Earthquake) आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खान कालोनी (Khan Colony) में फिरोज खान की मल्टी है, जिसके ग्राउंड फ्लोर पर यासिन का परिवार किराए से रहता है। विस्फोट के दौरान यासिन का ढाई साल का बच्चा बाहर फिंका गया था। वहीं उसकी पत्नी, यासिन और एक अन्य घायल हो गए। उधर दूर-दूर तक टंकी के कोई अवशेष नहीं मिले, जिसके चलते आर्मी इंटेलिजेंस (Army Intelligence) भी सक्रिय हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved