img-fluid

लुधियाना जिला कोर्ट परिसर में विस्फोट, दो लोगों की मौत, मौके पर पहुंचे सीएम चरणजीत चन्नी

December 23, 2021


चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) शहर के जिला अदालत परिसर (District Court premises) में हुए विस्फोट (Explosion) में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई (Two killed) और पांच अन्य घायल हो गए (5 Others Injured)। मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी (CM Charanjit Channi) स्थिति का जायजा लेने मौके पर (Reach the spot) हैं। न्यायालय परिसर जिला आयुक्त कार्यालय के निकट स्थित है।


पुलिस ने बताया कि विस्फोट दूसरी मंजिल के वॉशरूम में दोपहर करीब 12.2 बजे हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़की के शीशे टूट गए। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और कोर्ट परिसर खाली करा दिया गया है। फोरेंसिक एक्सपर्ट और एनआईए की टिम भी मौके पर पहुंच गई है। वकीलों की हड़ताल के कारण विस्फोट के समय अधिक लोग मौजूद नहीं थे। घायलों में एक की पहचान अधिवक्ता आर.एस. मांड के रूप में हुई है।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लुधियाना पहुंचे। चन्नी ने कहा, “लुधियाना में एक विस्फोट हुआ है। मैंने एक बैठक पूरी कर ली है और मैं लुधियाना पहुंच गया हूं ।” उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि चूंकि राज्य में चुनाव नजदीक हैं और सरकार ऐसी घटनाओं को लेकर सतर्क है।

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस को मामले की तह तक जाना चाहिए। अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, “लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट की खबर परेशान करने वाली है। दो लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। घायलों के ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। पंजाब पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए।”

Share:

बदमाशों ने RTI एक्टिविस्ट पर किया हमला, तोड़े हाथ-पांव; ठोंक दीं पैरों में कीलें

Thu Dec 23 , 2021
जयपुर।  राजस्थान के बाड़मेर (Barmer of Rajasthan) जिले में एक आरटीआई कार्यकर्ता (RTI Activist) को शराब माफियाओं (liquor mafia) के खिलाफ शिकायत करना और ग्राम पंचायत (Village Panchayat) में आरटीआई (RTI) के तहत सूचना मांगना भारी पड़ गया। कुछ अज्ञात बदमाशों (unknown gangsters) ने हमला कर आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा के पैरों में कील ठोक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved