जम्मू। राजोरी में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सेना के अस्पताल उधमपुर में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राजोरी जिले के नौशरा क्षेत्र में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। इस दौरान दो सैनिक घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आनन-फानन में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले कारगिल सेक्टर में नियंत्रण सीमा रेखा के पास रविवार को भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि जवान का पैर गलती से एक पुराने विस्फोटक उपकरण पर पड़ गया, जिसकी वजह से हुए ब्लास्ट में जवान शहीद हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved