कृष्णागिरि: तमिलनाडु के कृष्णागिरि में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. शनिवार (29 जुलाई) की सुबह-सुबह हुए इस विस्फोट का प्रभाव इतना तेज था कि पास के एक होटल की इमारत ढह गई और चार अन्य इमारतें भी डैमेज हो गईं.
इन इमारतें के डैमेज होने से कई लोग इन इमारतों में ही फंस गये. सुचना पर पहुंचे दमकल विभाग ने सबसे पहले इन इमारतों में लगी आग को बुझाते हुए यहां फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. रेस्क्यू ऑपरेशन में निकाले गये लोगों को अस्पताल लेकर जाया गया है.
डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने कहा कि विस्फोट की वजह से एक होटल की इमारत पूरी तरह से ढह गई है और आसपास के तीन-चार घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. बचावकर्मी अभी तक मलबे में फंसे लोगों की कुल संख्या का पता नहीं लगा सके हैं. हालांकि, पुलिस को अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है. हमें इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved