श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बोलवर्ड रोड पर एक कार में धमाका हुआ है. इस कार में बुजुर्ग दंपति सवार थे. फिलहाल दोनों बुजुर्ग सही सलामत हैं और पुलिस धमाके की वजह की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, पहली नजर में ये धमाका कार के किसी उपकरण की खराबी की वजह से लगता है.
श्रीनगर पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, “धमाका बोलवर्ड रोड पर होंडा सिटी गाड़ी नंबर जेके-01-एम- 0878 के पिछले हिस्से में हुआ. गाड़ी में क्रालसंगरी निशात निवासी एक बुजुर्ग दंपति मिस्टर एंड मिसेज हफीजुल्लाह भट सवार थे. दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं. प्रथम दृष्टया विस्फोट किसी उपकरण की खराबी का लग रहा है. पुलिस टीम मौके पर है.”
कठुआ में भी हुआ था धमाका
इसी सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिसमें भारत-पाकिस्तान की सीमा के पास एक गांव में भी जबरदस्त विस्फोट हुआ था जिससे वहां की जमीन पर गड्ढा तक हो गया. इस मामले की जानकारी गुरुवार (30 मार्च) को अधिकारियों ने दी थी.
कठुआ के एसएसपी शिवदीप सिंह जामवाल ने बताया था कि गुरुवार सुबह इलाके की तलाशी के बाद एक ग्रेनेड बरामद हुआ. बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे भीषण विस्फोट की सूचना मिली. बम रोधी दस्ते ने नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेज दिए गए. ऐसा लगता है कि सुरक्षा बलों की मौजूदगी का पता चलने के बाद किसी ने ग्रेनेड फेंक दिया.
4-5 गांवों में सुनाई दिया धमाका
धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास के चार-पांच गांवों के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी. लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. बता दें कि धमाका स्थल के पास यहां कठुआ बॉर्डर पुलिस की सन्याल पुलिस पोस्ट भी है और वहां से अंतरराष्ट्रीय सीमा मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर है. आप एक छोर से खड़े होकर आराम से पाकिस्तान के गांव देख सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved