बीजिंग (Beijing)। चीन (China) में हेनान प्रांत (Henan Province) के पिंगडिंगशान की एक कोयला खदान (coal mine explosion) में शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत (Eight people died) हो गई। इस दौरान आठ अन्य व्यक्ति लापता हो गए। स्थानीय समाचार पत्र चाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने हादसे की पुष्टि की है।
चाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के वक्त कोयला खदान में 425 लोग मौजूद थे। इनमें से आठ की मौत हो गई और आठ लापता हो गए। बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं। यह विस्फोट तियानान कोल माइनिंग कंपनी लिमिटेड की कोयला खदान में हुआ है। कोयला खदान के कुछ कर्मचारियों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिकारियों ने हिरासत में लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved