जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के उधमपुर जिले में पिछले आठ घंटे के अंदर दो बम विस्फोट ने सनसनी मचा कर रख दी है. पहले बुधवार देर रात जम्मू के उधमपुर जिले (Udhampur District) में एक बस में हुए धमाके से पूरे जिले में हड़कंप मच गया. इस धमाके में 2 लोग घायल हो गए. बस के आसपास खड़े अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने इस धमाके के आतंकी एंगल (terrorist angle) से इनकार नहीं किया है.
गुरुवार सुबह 6 बजे इसी इलाके में एक और धमाका (blast) हुआ. ये दूसरा धमाका एक बस में ठीक उसी तरीके से हुआ जैसा बुधवार शाम उधमपुर के एक पेट्रोल पंप में खड़ी बस में हुआ था. हालांकि, कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसके बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.
जम्मू के एडीजी ने बयान में बताया कि उधमपुर के डोमेल चौक पर पेट्रोल पंप के नजदीक बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे विस्फोट(explosion) हुआ. इसमें दो लोगों को मामूली रूप से चोट आई. इसी तरह आज सुबह करीब छह बजे पुराने बस स्टैंड पर खड़ी बस में विस्फोट हुआ. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
धमाके की चल रही जांच
उधमपुर रेंज के डीआईजी मोहम्मद सुलेमान चौधरी के मुताबिक यह धमाका रात करीब 10:30 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि यह बस बसंतगढ़ से उधमपुर आई थी और 6 बजे से पेट्रोल पंप पर ही खड़ी थी. उनके मुताबिक बस को अगले दिन सुबह फिर बसंतगढ़ निकलना था लेकिन उससे पहले ही यह धमाका हो गया. मोहम्मद सुलेमान चौधरी के मुताबिक इस धमाके की जांच चल रही है और फिलहाल इस धमाके के बारे में कुछ कहना मुनासिब नहीं होगा. हालांकि, उन्होंने इस धमाके में आतंकी एंगल होने से इनकार नहीं किया है. डीआईजी के मुताबिक इस धमाके में 2 लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया है.
धमाके की तस्वीर सीसीटीवी में कैद
इस धमाके की तस्वीरें पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है और पुलिस ने पेट्रोल पंप का डीवीआर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस इस बस के ड्राइवर और कंडक्टर से भी पूछताछ कर रही है और इस हादसे में घायल लोगों से भी सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से उधमपुर में लगातार आतंकी गतिविधियां बढ़ रही है. उधर जम्मू के पुंछ जिले में पुलिस ने आईडी समेत एक महिला को गिरफ्तार किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved