कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना जिला (South 24 Parganas District) अंतर्गत महेश्तला इलाके में एक पटाखा कारखाने में विस्फोट (explosion in firecracker factory) से मां-बेटे सहित तीन लोगों (Three people including mother and son died) की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान लिपिका हाथी (52 साल), शांतनु हाथी (22 साल) और आलो दास (17 साल) के तौर पर हुई है। लिपिका इस कारखाने के मालिक की पत्नी है और शांतनु उसका बेटा है। 17 साल का आलो पड़ोस में रहता है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार देर शाम पटाखा बनाने के दौरान कारखाने में अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ जिसके बाद आग लग गई। इसी में झुलस कर तीनों की मौत हुई है। सूचना मिलने के बाद बजबज और महेश्तला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को मौके पर लाया गया। तीनों को निकालकर विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। रात 11:00 बजे खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया है।
जिस कारखाने में विस्फोट हुआ है वह महेश्तला नगरपालिका के 30 नंबर वार्ड के पुटखाली मंडलपाड़ा में स्थित है। यह काफी घनी बस्ती वाला इलाका है और ऐसी जगह पर पटाखा बनाने का काम कैसे चल रहा था, यह अपने आप में सवालों के घेरे में है। पुलिस ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि क्षेत्र में ऐसे ही अनेक अवैध पटाखा कारखाने चल रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved