img-fluid

जम्मू कश्मीर की सुरंग में धमाका, सेना के कई जवान घायल

January 14, 2025

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के नौशेरा (Nowshera) में बारुदी सुरंग में धमाका हुआ है. जानकारी के मुताबिक, यहां के भवानी सेक्टर के मकड़ी इलाके में धमाका हुआ है, जिसमें सेना के 6 जवान घायल हो गए हैं. इलाज के लिए उन्हें राजौरी के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले 9 दिसंबर, 2024 को जम्मू के पुंछ में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था. सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि 25 राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार वी. सुब्बैया वरिकुंटा की पुंछ के थानेदार टेकरी में गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद मौत हो गई.

सेना ने कहा कि शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना है. दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं. इसी बीच, बारामूला जिले के पट्टन के पलहालन इलाके में एक आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया था. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने पट्टन के पलहालन में आईईडी का पता लगाया. एक बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को मौके पर भेजा गया और आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया.


अक्टूबर, 2024 में भी कुपवाड़ा में एक खदान में धमाका हुआ था, जिसमें सेना के 2 जवान घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट त्रेहगाम में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तड़के करीब तीन बजे हुआ, जब सैनिक इलाके में गश्त कर रहे थे. अधिकारियों ने कहा, विस्फोट में सेना के दो जवान घायल हो गए.

Share:

हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज

Tue Jan 14 , 2025
नई दिल्ली। हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मोहन लाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है। ये एफआईआर हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कसौली थाना में दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला भी हरियाणा की रहने वाली है। महिला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved