इंदौर। बिचौली मर्दाना क्षेत्र में कल रात आसमान से उड़कर आए गुब्बारे के एक गुच्छे में धमाके के साथ विस्फोट हुआ, जिससे गुब्बारे पकड़ने दौड़े दो भाई बुरी तरह झुलस गए। उन्हें एमवाय अस्पताल में दाखिल किया गया है। हालांकि इस घटना से पुलिस भी अनजान है।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात साढ़े 10 बजे के करीब बिचौली मर्दाना के अंतर्गत ओम सांई विहार में रहने वाले गजराजसिंह अहिरवार के दो बेटे 16 वर्षीय मनोहर व 17 वर्षीय ओम अहिरवार घर के बाहर खेल रहे थे। अचानक उन्हें आसमान से 200 से ज्यादा गुब्बारों का झुंड आता दिखा तो वे उसे पकड़ने के लिए दौड़े। इसी दौरान विस्फोट हुआ, जिसमें दोनों भाई झुलस गए।
मनोहर और ओम की मां आशा अहिरवार ने बताया कि बच्चे जब गुब्बारे पकड़ रहे थे, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ। ऐसा लगा मानो कोई गैस टंकी फट गई हो। बताया जा रहा है कि मनोहर का चेहरा व हाथ झुलसे हैं, वहीं ओम के दोनों हाथ झुलसे हैं। घटना के बाद काफी लोग जमा हो गए थे, जिन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाने में मदद नहीं की।
अभीतक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इतनी बड़ी संख्या में गुब्बारे आए कहां से थे। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि शहर में पड़ रही झुलसाने वाली गर्मी के कारण विस्फोट संभव है। उधर कनाड़िया थाना प्रभारी जगदीश झमरे से चर्चा की तो उन्होंने घटना को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि मामले को दिखवाता हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved