img-fluid

अशोक नगर जिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से विस्फोट, स्टाफ ने जान पर खेलकर दस बच्चों को बचाया

  • March 28, 2025

    अशोक नगर। अशोक नगर में जिला अस्पताल में गुरुवार को बड़ा विस्फोट हुआ। यहां शॉर्ट सर्किट की वजह से एसएनसीयू में जोरदार धमाका हुआ। गनीमत रही कि इस धमाके के बाद भी एक बड़ा हादसा होने से टल गया। नर्स और स्टाफ ने अपनी जान पर खेलकर दस मासूम बच्चों को बचा लिया। सबसे बड़ा सवाल ये है कि हर साल इसी अस्पताल में आखिर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों हो रही है। इस धमाके की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पहले बिजली के तार में स्पार्किंग हुई और उसके बाद चिंगारी ने ऑक्सीजन केबल डैमेज कर दिया। जिला अस्पताल में पुराने और काम एमपीयर की केबल लगी हुई है। इस कारण आए दिन यहां शॉर्ट सर्किट की घटनाएं सामने आ रही हैं।


    गुरुवार को अस्पताल के जिस वार्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ वहां दस नवजात बच्चे भर्ती थे। धमाके की आवाज सुनते ही वार्ड में अफरा-तफरी माहौल बन गया। स्टाफ नर्सों के साथ बाहर खड़े पालक भी नवजात को बचाने के लिए दौड़े और इन सभी नवजातों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया। मौके पर मौजूद अरुण ने बताया कि एसी के पास दिखाई दे रहे तार में अचानक स्पार्किंग हुई और तेज धमाका हुआ। आवाज सुनकर सभी चिल्लाने लगे। मैं भी घबराने लगा, क्योंकि इस वार्ड में मेरी बेटी भी भर्ती थी। मौके पर मौजूद अस्पताल की स्टाफ नर्स और लोगों ने सभी नवजात बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया। उपेंद्र ने बताया अगर थोड़ी देर हो जाती या वहां पर कोई स्टाफ या अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं होते तो यह बड़ा हादसा हो जाता।

    Share:

    Controversy over Trump's Iftar party at White House, American Muslims furious after seeing the guest list

    Fri Mar 28 , 2025
    New Delhi: Donald Trump hosted the first Iftar party at the White House as US President. But this Iftar party of Trump has been surrounded by controversies. American Muslims are furious over this Iftar dinner. President Trump, while hosting the Iftar dinner at the White House, said that I welcome all of you to the […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved