पालू (Palu)। इंडोनेशिया (Indonesia) के सुलावेसी द्वीप (Sulawesi Island) पर रविवार को चीनी स्वामित्व (Chinese owned) वाले निकेल संयंत्र (nickel plant) की धातु गलाने वाली भट्टी में विस्फोट (Explosion in metal smelting furnace) हो गया। इसमें कम से कम 13 कर्मचारियों की मौत (13 employees died) हो गई व 46 घायल हो गए।
यह संयंत्र चीन के महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) का हिस्सा है। दुर्घटना पीटी इंडोनेशिया मोरोवाली इंडस्ट्रियल पार्क की सहायक कंपनी पीटी इंडोनेशिया सिंगशान स्टेनलेस स्टील में हुई। भट्ठी की मरम्मत के दौरान अचानक विस्फोट होने से कम से कम 4 चीनी व 9 इंडोनेशियाई श्रमिकों की मौत हो गई।
विस्फोट इतना भीषण था कि भट्ठी पूरी तरह ध्वस्त हो गई और संयंत्र की इमारत की बगल की दीवारों के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। लगभग 46 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
फर्नेस की सतह पर था विस्फोटक तरल पदार्थ
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फर्नेस की सतह पर विस्फोटक तरल पदार्थ जमा था। इसके कारण आग लग गई। पास ही में ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हुए थे, जिसके कारण भीषण विस्फोट हो गया।
ईवी की बैटरी का प्रमुख घटक है निकेल
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए वैश्विक स्तर पर बैटरी के उत्पादन में निकेल प्रमुख घटक है। इंडोनेशिया में निकेल गलाने वाले संयंत्रों में हादसे होते रहते हैं। यह साल की तीसरी बड़ी दुर्घटना थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved