• img-fluid

    कंबोडिया के सैन्य बेस पर धमाका, 20 सैनिकों की मौत, कई घायल

  • April 27, 2024

    डेस्क: कंबोडिया के पश्चिम में एक सैन्य अड्डे पर गोला-बारूद में विस्फोट होने पर 20 सैनिक की मौत हो गई है. कई अन्य सैनिक घायल हो गए हैं. ये जानकारी खुद कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट ने दी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. कई सैनिकों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पीएम हुन मानेट ने एक ने एक फेसबुक पोस्ट उन्हें कम्पोंग स्पू प्रांत में बेस पर विस्फोट की खबर मिली तो वो हैरान रह गए.

    अभी तक विस्फोट का असल कारण नहीं मालूम चल पाया है. लेकिन जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पीएम ने कहा कि ये विस्फोट कैसे हुआ है इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है. साथ ही उन्होंने इस विस्फोट में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मानेट ने परिजनों से ये भी वादा किया कि सरकार सभी मृतक सैनिकों के अंतिम सरकार का भुगतान करेगी.


    घायलों की भी मदद के आदेश
    इसके अलावा सरकार ने घायलों की भी मदद करने के आदेश दिए हैं. पीएम ने कहा कि घायलों के इलाज में जितने भी पैसे लगेंगे उसका भुगतान सरकार करेगी. जिन सैनिकों की मौत हुई है और जो घायल हुए हैं, दोनों को सरकार मुआवजा भी देगी. जानकारी के मुताबिक विस्फोट इतना तेज था कि इसकी गूंज गई किलोमीटर तक सुनाई दी. धमके के कारण एक इमारत भी नष्ट हो गई और उसमें आग लग गई जो अभी भी सुलग रही है. घायल सैनिकों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

    पीएम पद के तौर पर चुने गए
    बता दें कि पीएम मानेट, जो वेस्ट पॉइंट पर अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक हैं, उन्हें विरासत में देश की सत्ता मिली थी. उनको अपने पिता हुन सेन के उत्तराधिकारी के रूप में पीएम पद मिला था. पीएम पद के तौर पर चुना जाने से कुछ समय पहले ही मानेट को चार सितारा जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया था. विस्फोट के पीछे अगर किसी विशेष का हाथ मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा सकते हैं. हालांकि, अभी ये साफ नहीं हुआ है कि विस्फोट का का कारण क्या है.

    Share:

    इंडि अलायन्स गठबंधन के लिए सोशल मीडिया बना जातिगत द्वेष फैलाने का माध्यम

    Sun Apr 28 , 2024
    – सुयश त्यागी पिछले छह महीने से जहां एक ओर चुनावी सरगर्मी बढ़ रही थी तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर जैसे जातिगत एकाउंट्स की बाढ़ सी आने लगी । एक्स से लेकर फेसबूक और इंस्टाग्राम से लेकर व्हाट्सएप्प तक जाति आधारित समूह व एकाउंट का निर्माण होने लगा । प्रारंभिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved