• img-fluid

    सभी विकल्प तलाशकर सख्त विरोध दर्ज करें, विनेश मामले पर बोले पीएम मोदी

  • August 07, 2024

    नई दिल्ली. भारत (India) के लिए बुधवार का दिन बड़ा झटका लेकर आया. ओलंपिक (Olympics) में सिल्वर मेडल (Silver Medal) पक्का कर फाइनल (Final) में एंट्री करने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Indian wrestler Vinesh Phogat)  को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इस पर पीएम मोदी (PM Modi) ने IOA से इस मामले पर सख्त आपत्ति दर्ज कराने को कहा है.



    प्रधानमंत्री मोदी ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा से बात कर जानकारी मांगी है. पीएम मोदी ने इस स्थिति में सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराने के मामले में पेरिस ओलंपिक समिति के समक्ष विरोध दर्ज कराने को कहा है.

    इससे पहले भारतीय ओलंप‍िक संघ ने कहा कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है. रातभर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है.

    उन्होंने कहा था कि विनेश आप चैम्पियनों के चैम्पियन हो. आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हो. आज के झटके से दुख पहुंचा है. काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं. लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी. चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है. मजबूती से वापसी करो. हम सभी आपके साथ हैं.

    वहीं, भारतीय ओलंप‍िक संघ ने कहा कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है. रातभर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है.

    बता दें कि व‍िनेश फोगाट को 50 किलोग्राम रेसल‍िंग में ड‍िस्क्वाल‍िफाई (अयोग्य) किया गया है. विनेश का वजन जब थोड़ा बढ़ा हुआ पाया गया तो उन्होंने इसे कम करने की भी कोश‍िश की थी. चूंकि आज (7 अगस्त) को गोल्ड मेडल का इवेंट होना था, लेकिन वह तय मानक से ज्यादा पाया गया.

    विनेश फोगाट को पेर‍िस ओलंप‍िक में अयोग्य घोष‍ित जाने के बाद बताया गया कि उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था.

    Share:

    विनेश फोगाट बेहोश, पीएम मोदी ले लिखा आप चैम्पियन हैं, अब कोई पदक नहीं आएगा-महावीर फोगाट

    Wed Aug 7 , 2024
    पे‍र‍िस. व‍िनेश फोगाट (Vinesh Phogat) बेहोश ( fainted) हो गई हैं, इसके बाद उनको पेर‍िस (paris) के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनको IV फ्लूइड देने की सिफारिश की गई है. विनेश ड‍िहाइड्रेशन (dehydration) के कारण अस्पताल में भर्ती की गई थीं. पे‍र‍िस ओलंप‍िक में आज 7 अगस्त को विनेश फोगाट को अयोग्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved