सोमवार। तेल कंपनियों (oil companies) ने आज कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) के दाम में 268 रुपए की भारी वृद्धि (rise) कर दी। माना जा रहा है कि दिवाली (diwali) के दो दिन बाद घरेलू गैस सिलेंडर (domestic gas cylinder) के भाव में भी बड़ी वृद्धि की जा सकती है।
कमर्शियल गैस टंकी (commercial gas tank) में 268 रुपए की वृद्धि के साथ ही इन्दौर (indore) में एक टंकी के दाम 2070 रुपए तक जा पहुंचे हैं। वहीं दिल्ली (delhi) में सिलेंडर 2000 रुपए तक हो गया। फिलहाल घरेलू गैस (domestic gas) के दाम यथावत रखे गए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि दिवाली (diwali) के बाद घरेलू गैस के दाम में भी भारी वृद्धि किए जाने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved