img-fluid

उपनगर में बच्चों को बेची जा रही है एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री

September 11, 2020

संत नगर।उपनगर में इन दिनों कुछ गली-मोहल्ले की दुकानों में बच्चों को एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बेची जा रही है। जिनमें पांच-दस रुपए वाले नमकीन के पैकेट पापड़ी, चिप्स, मिक्सर, कुरकुरे आदि भी शामिल है। लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री के डीलरों का सामान बिक नहीं पाया था जिस कारण वह अब एक्सपायरी डेट का सामान गली मोहल्ले की दुकानों को सस्ते में बैच रहे हैं। और दुकानदार भी कमाई के लालच में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बच्चों तथा उन अनजान लोगों को थमा रहे जो खाद्य सामग्री खरीदने के बाद उसमें लगी एक्सपायरी डेट नहीं देखते हैं। कांग्रेस नेताओं आत्माराम सूर्यवंशी, जगदीश सावले ने फूड कंट्रोलर से मांग की है कि वह गली मोहल्लों की दुकानों पर आकस्मिक रूप से जांच कर वहां बेची जा रही एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री को नष्ट करवाए।

Share:

बगैर चंदा लिए जरुरतमंदों की सेवा सराहनीय: दिग्गी

Fri Sep 11 , 2020
मुस्कान क्लब ने 300 बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री संत नगर। उपनगर में सामाजिक संस्था मुस्कान क्लब द्वारा 300 जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। उक्त जानकारी क्लब के अध्यक्ष नानक चंदनानी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मुख्यमंत्री राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह उपस्थित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved