मुंबई। एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ के मुताबिक जिस तरह कोरोना वायरस(Corona Virus) की दूसरी लहर तेज हो रही है। उससे जल्द ही देश में प्रतिदिन नए 5 लाख संक्रमित(Corona Positive) भी सामने आ सकते हैं। ऑर्गेनाइज मेडिसिन एकेडमी गिल्ड के महासचिव (Secretary General of Organizational Medicine Academy Guild) डॉ. ईश्वर गिलाडा (Dr. Ishwar Gilada) ने कहा, देश में प्रतिदिन डेढ़ करोड़ लोगों की जांच हो रही है और 17 प्रतिशत संक्रमित (Corona infected) मिल रहे हैं। कुछ दिनों में यह जांच दो से सवा दो करोड़ तक हो सकती है। ऐसे में रोज 5 लाख से ज्यादा संक्रमित मिलने की संभावना नकारी नहीं जा सकती।
हिंदीभाषी राज्यों में खतरे की घंटी है नया वायरस
संक्रामक रोग विशेषज्ञ के अनुसार, राज्य में संक्रमण का स्तर समान नहीं है, लेकिन नया वायरस अत्यधिक संक्रमित होना हिंदीभाषी राज्यों के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा संक्रमण की बुरी हालत के लिए महाराष्ट्र का नाम लिया जा रहा है। लेकिन कुछ अन्य राज्यों में 5 हफ्तों में तेजी से हालात बिगड़े हैं।
यूपी में ही संक्रमितों की संख्या 225 गुना बढ़ी है, तो बिहार में 170, उत्तराखंड में 70 गुना और चुनावी राज्यों में भी 50 गुना से ज्यादा मरीज बढ़ रहे हैं। इतने ज्यादा संक्रमण से मरीजों को दवा और ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है। अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिल रहे हैं। पूरा सिस्टम चरमरा गया है। इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते।
माइक्रो कंटेनमेंट जोन से काबू होगा
डॉक्टर गिलाडा ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन की बात कही है। यह लोगों के दिमाग में नहीं बैठ रहा है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन का मतलब है कि अगर आप संक्रमित है तो आपके सभी परिवार संक्रमित होंगे। इसलिए आप घर में ही रहिए। हर जगह कंटेनमेंट जोन का बोर्ड लगाने की जरूरत नहीं है। आप माइक्रो कंटेनमेंट जोन में यानी अपने घर में ही रहिए। इससे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में बड़ी मदद मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved