नई दिल्ली । भारत में किसी भी पल कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी जा सकती है। देश में वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए गठित एक्सपर्ट कमेटी ने स्वदेशी वैक्सीन भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड की सिफारिश की है। हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को करना है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की है। इस बारे में शुक्रवार और शनिवार को एक्सपर्ट कमेटी की मेराथन बैठक हुई जिसमें दोनों कंपनियों द्वारा दिए गए डेटा की समीक्षा की गई। शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन की सिफारिश की गई थी। अब वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए डीसीजीआई पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved