• img-fluid

    सीरो सर्वे से एक्‍पर्ट का दावा, अगर एक मामला दर्ज तो 30 नही आए सामने

  • August 01, 2021

    नई दिल्ली। जाने-माने एपिडेमोलॉजिस्ट (महामारी विशेषज्ञ) डॉक्टर चंद्रकांत लहरिया ने चौथे सीरो सर्वे के ऐनालिसिस में कहा है कि भारत (India) में कोरोना का अगर एक मामला दर्ज हुआ तो 30 मामले ऐसे रहें जिनका पता ही नहीं चला या फिर दर्ज नहीं हो पाया। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि ऐसा जानबूझकर किया गया। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian council of medical research) की तरफ से किए गए चौथे सीरो सर्वे के नतीजों को हाल ही में साझा किया गया है।

    डॉक्टर लहरिया ने ट्विटर पर इस विश्लेषण को साझा किया है जिसमें दिखाया गया है कि भारत में हर मामले पर कितने ऐसे मामले थे जिनका पता ही नहीं चला। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि ऐसा जानबूझकर किया गया लेकिन यह रोग निगरानी प्रणाली के प्रदर्शन और मामलों से निपटने में राज्य के कदमों को दर्शाता है।

    लहरिया ने भाषा से कहा, ‘कई मामले बिना लक्षण वाले थे जिससे उनका पता नहीं चला। अगर सही से मरीजों के संपर्क का पता किया जाता तो बिना लक्षण वाले मामलों का भी पता चल सकता था। यह इस तथ्य से जाहिर होता है कि कुछ राज्यों ने दूसरों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है क्योंकि वे अन्य राज्यों की तुलना में अधिक मामले सामने ला पाए।’



    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बुधवार को देश के 70 जिलों में आईसीएमआर की तरफ से किए गए राष्ट्रीय सीरो सर्वेक्षण के चौथे चरण के निष्कर्षों को साझा किया। मध्य प्रदेश 79 प्रतिशत सीरो उपस्थिति के साथ तालिका में सबसे आगे है वहीं 44.4 प्रतिशत के साथ केरल में सीरो की सबसे कम मौजूदगी मिली। इसके बाद 50.3 प्रतिशत के साथ असम और 58 प्रतिशत के साथ महाराष्ट्र (Maharashtra) का स्थान है।

    विश्लेषण के मुताबिक प्रयोगशाला में कोविड-19 के एक मामले की पुष्टि के अनुपात में 6 से 98 तक ऐसे मामले रहे जो दर्ज नहीं हो पाए। लहरिया के मुताबिक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के आंकड़ों के विश्लेषण के मुताबिक सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में मामले दर्ज नहीं हो पाए। उत्तर प्रदेश में एक मामला दर्ज हुआ तो 98 ऐसे मामले रहे जिनका पता नहीं चला। जबकि केरल में एक मामला दर्ज हुआ तो 6 मामलों का पता ही नहीं चल पाया। उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश ऐसा राज्य रहा जहां प्रत्येक मामले पर 83 मामले सामने नहीं आ पाए।

    सीरो सर्वेक्षण में व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी का पता लगाया जाता है। यह एंटीबॉडी या तो संक्रमण के जरिए या टीके के जरिए तैयार होती है। हालांकि, लहरिया ने कहा कि राज्य और जिला स्तर पर सर्वेक्षण एक अधिक सटीक तस्वीर प्रदान करेगा और सरकार को तत्काल इस तरह के सर्वेक्षण की योजना बनानी चाहिए ।

    Share:

    भारत-आस्ट्रेलियाई आर्थिक एवं व्यापार संबंध मतबूत करने आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री करेंगे भारत का दौरा

    Sun Aug 1 , 2021
    नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के शिक्षा एवं युवा मंत्री डैन टेहान (Australian Minister of Education and Youth Dan Tehan) ने घोषणा की कि उनके देश के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबोट (Former Prime Minister Tony Abbott) अगस्त के शुरू में भारत का दौरा (India tour) करेंगे। यह दौरा समग्र रणनीतिक साझेदारी के तहत भारत-आस्ट्रेलियाई आर्थिक एवं व्यापार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved