img-fluid

सिंधिया की यात्रा की कमान शहर के अनुभवी नेताओं को

August 14, 2021

पिछले 2 आयोजन में किया था नजरअंदाज, अब सौंपी जवाबदारी
इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) 19 अगस्त को इंदौर (Indore) में आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) निकालेंगे। यात्रा को प्रभावी बनाने के लिए भाजपा ( BJP) ने कई समितियों का गठन किया है। इस दौरान नगर कार्यकारिणी के पूर्व पदाधिकारी, पूर्व पार्षद और वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग स्थानों की जवाबदारी दी गई है।


इसके पहले प्रदेश कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की बैठक की जवाबदारी कुछ गिने-चुने लोगों को दी गई थी, जिसके कारण सक्रिय नेता नाराज हो गए थे। इस बार नगर पदाधिकारी गोलू शुक्ला ( Golu Shukla) , संदीप दुबे (Sandeep Dubey) , नानूराम कुमावत, अभिषेक शर्मा, कमल वर्मा, कमल बाघेला, मुकेश मंगल, सोनू राठौर, हरप्रीतसिंह बक्षी के साथ-साथ पूर्व पार्षद संतोष गौर, संजय कटारिया, भरत पारख, रत्नेश बागड़ी, जवाहर मंगवानी, पुष्पेंद्र चौहान एवं वरिष्ठ नेता विजय मालानी, गंगाराम यादव, रामदास गर्ग, निरंजनसिंह चौहान (Niranjan Singh Chauhan)  के साथ-साथ मीडिया (Media)  की जवाबदारी देवकीनंदन तिवारी (Devkinandan Tiwari) को दी गई है, जबकि सहप्रभारी रितेश तिवारी को बनाया गया है। पत्रकार वार्ता के लिए जेपी मूलचंदानी और हर्षवर्धन तथा आईटी में विक्की मित्तल को प्रभारी और अतुल बनवड़ीकर को सहप्रभारी बनाया है। वहीं विधायक (MLA) और बड़े नेता अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहेंगे।

Share:

आज के दिन शनिदेव की पूजा के दौरान करें ये काम, जीवन की सभी परेंशानी होगी दूर

Sat Aug 14 , 2021
आज का दिन शनिवार (Saturday) है धार्मिक मान्‍यता के अनुसार शनिवार का दिन न्‍याय के देवता शनि देव की पूजा के लिए समर्पित होता है। शनिदेव (Shani Dev) को कर्मफल दाता कहा जाता है। इनकी कुदृष्टि से लोगों के जीवन में कठिनाइयों व परेशानियों का अंबार लग जाता है। हर तरफ मुसीबत के बादल ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved