• img-fluid

    Jio Cinema के Paid Plan में मिलेगा नए कंटेंट का एक्सपीरियंस, कीमत होगी इतनी

  • May 01, 2023

    नई दिल्ली: Jio Cinema एक लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म बन रहा है जो बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के कई वेब-सीरीज और फिल्में ऑफर करता है. जैसे ही इस प्लेटफॉर्म ने आईपीएल 2023 की स्ट्रीमिंग शुरू की वैसे ही इस पर यूजर्स का आंकड़ा बढ़ गया है. हालांकि, JioCinema अब लंबे समय तक फ्री नहीं रहेगा क्योंकि प्लेटफॉर्म अपने कंटेंट के लिए यूजर्स से चार्ज लेने की योजना बना रहा है और जल्द ही पेड प्लान पेश करेगा. लेकिन आईपीएल मैच यूजर्स फ्री में मैच देख सकेंगे.

    पेड प्लान ऑफर करने की जियो की प्लानिंग अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिजनी + हॉटस्टार के साथ कंपटीशन करने की एक कोशिश है, जिसमें 100 से ज्यादा नई फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं.

    जियो सिनेमा में मिलेंगी 100 से ज्यादा फिल्में
    रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेटफॉर्म अपने कंटेंट को एक्सपेंड करने और कंपटीशन करने के लिए अपने कंटेंट में 100 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरीज को ऐड करने की प्लानिंग कर रहा है. इसके प्लान को हर यूजर ले पाए इसके लिए प्लेटफॉर्म अपने Jio टैरिफ को यूजर्स के हिसाब से बनाएगा.

    JioCinema पेड प्लान
    हालांकि कंपनी द्वारा अभी तक प्लान्स के फाइनल टैरिफ का खुलासा नहीं किया गया है.संभावना है कि प्लेटफॉर्म JioCinema डेली, गोल्ड और प्लेटिनम प्लान वाले थ्री-टियर सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करेगा.


    जियो का 29 रुपये वाला प्लान
    रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेटफॉर्म एक डेली डिलाइट प्लान पेश कर सकता है, इस प्लान के नाम से पता चलता है, की ये प्लान एक दिन की वैलिडिटी वाला प्लान है और इसकी संभावित कीमत 29 रुपये हो सकती है. यूजर्स को इस प्लान के साथ एक साथ दो डिवाइस पर कंटेंट देखने को मिल सकता है.

    गोल्ड स्टैंडर्ड प्लान: 299 रुपये में चलेगा तीन महीने
    गोल्ड स्टैंडर्ड प्लान की बात करें तो इसकी कीमत एक्सपेंसिव ब्रैकेट में 299 रुपये हो सकती है. हालांकि, शुरुआत में इसकी कीमत 99 रुपये हो सकती है. इस प्लान को सिलेक्ट करते समय, यूजर्स दो डिवाइस पर कंटेंट को स्ट्रीम कर पाएंगे. ये प्लान तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आएगा.

    प्लेटिनम प्लान: 599 रुपये में मिलेगा एक साल का मजा
    जियो सिनेमा का सबसे महंगा और ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान प्लेटिनम पावर प्लान होगा. इसकी कीमत 1,199 रुपये होगी लेकिन शुरुआत में इसे डिस्काउंट पर पेश किया जाएगा. इसलिए यूजर्स इसे 599 रुपये में ही एक्सेस कर पाएंगे. ये प्लान एक साल के लिए प्रीमियम केंटेंट (बिना एडवर्टाइजमेंट के) ऑफर करेगा.

    Share:

    पाकिस्तान में 330 रुपये किलो हुआ चावल, जानें प्याज, टमाटर, लहसुन और लौकी का रेट

    Mon May 1 , 2023
    नई दिल्ली: पाकिस्तान में महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है. दाल, चीनी, टमाटर, प्याज और लहसून से लेकर खाने- पीने की हर चीज महंगी हो गई है. लेकिन, सबसे ज्यादा चीनी और घी की कीमतों में उछाल दर्ज की गई है. इसी तरह दूध और दही भी महंगा हो गया है. लोगों को एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved