इन्दौर (Indore)। कल जिला प्रशासन और निगर निगम द्वारा भूमाफिया इस्लाम पटेल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीलिंग की जमीन पर बनाए गए आलीशान फार्म हाउस को ढहा दिया था। इस दौरान वहां महंगे पेड़ भी निगम की टीम ने जब्त करते हुए उन्हें ट्रांसप्लांट कराया। चीकू, नींबू, आंवला, संतरे से लेकर कई प्रजातियों के पेड़ वहां से लाकर चिडिय़ाघर की नर्सरी में रखे गए हैं।
कल सुबह-सुबह नगर निगम और पुलिस का भारी भरकम अमला खजराना में इस्लाम पटेल के फार्म हाउस पर पहुंचा था और वहां बनाए गए स्विमिंग पूल और आलीशान कक्षों को ढहाने का काम जेसीबी और पोकलेन की मदद से शुरू कर दिया था। चार से पांच घंटे की कार्रवाई में पूरा फार्म हाउस ढहा दिया गया था, लेकिन उससे पहले वहां बने विशाल आकर्षक उद्यान में लगे विभिन्न महंगी प्रजातियों के पेड़ और पौधों को ट्रांसप्लांट की कार्रवाई निगम उद्यान विभाग की टीम द्वारा की गई थी।
उद्यान विभाग के अधिकारी तेजप्रताप यादव के मुताबिक वहां लगे चीकू, कटहल, आंवला, नींबू, संतरे और अन्य कई महंगे पेड़ आला अधिकारियों के निर्देश पर ट्रांसप्लांट किए गए, जबकि निगम अधिकारियों का कहना है कि पेड़ जब्ती में रखे गए हैं। मामला यह है कि कहीं उद्यान में लगे पेड़ों को निगम ने जब्त कर ट्रांसप्लांट किया हो। 35 से 40 महंगे पेड़ों को चिडिय़ाघर की नर्सरी में रखा गया है। कल कार्रवाई के दौरान वहां नगर निगम के आला अफसरों से लेकर प्रशासन के कई आला अफसर भी मौके पर मौजूद थे। इस्लाम पटेल ने वहां सीलिंग की जमीन पर कब्जे कर कई लोगों को प्लाट बेच दिए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved