• img-fluid

    महंगे LPG Cylinder से मिलेगी राहत! ऐसे बुक करें और पाएं 50 रुपये की छूट, IOC ने बताया तरीका

  • March 06, 2021

    नई दिल्ली। रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से अगर आप परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए थोड़ी राहत की खबर है. फरवरी और मार्च में अबतक चार बार LPG सिलेंडर के दाम बढ़े हैं, ये कुल बढ़ोतरी 125 रुपये प्रति सिलेंडर तक हो चुकी है, लेकिन थोड़ी समझदारी से बुकिंग और पेमेंट करने पर आपको रसोई गैस की बढ़ी कीमतों से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है.

    LPG सिलेंडर पर 50 रुपये का कैशबैक : अगर आप IOC का LPG सिलेंडर Indane बुक करते हैं, तो आपको फ्लैट 50 रुपये का फायदा हो सकता है. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस LPG सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट amazon pay से करना होगा. ऐसा करते ही आपको फ्लैट 50 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा. Indian Oil Corp Ltd ने अपने Twitter हैंडल से ये जानकारी दी है.

    ये है तरीका बुकिंग और पेमेंट का तरीका : amazon pay से कैशबैक हासिल करने के लिए आपको 1 मार्च 2021 से लेकर 1 अप्रैल 2021 तक LPG गैस की बुकिंग करनी होगी. ऑफर सिर्फ पहली बार गैस सिलेंडर की पेमेंट के लिए है. कैशबैक तभी मिलेगा जब आप Amazon pay UPI ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं और पेमेंट करते हैं, मैनुअल भरने पर ये ऑफर नहीं मिलेगा. पेमेंट करने के तीन दिन के अंदर 50 रुपये का कैशबैक आपके Amazon Pay वॉलेट में आ जाएगा.

    1 मार्च को बढ़े थे LPG के दाम : 1 मार्च को घरेलू रसोई गैस के दाम (LPG Cylinder Price) 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए थे. पिछले महीने यानी फरवरी में LPG सिलेंडर के दाम 3 बार बढ़ाए गए थे, अकेले फरवरी में ही सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो चुका है, 1 मार्च की बढ़ोतरी को मिलाकर अबतक LPG 125 रुपये महंगा हो चुका है.

    फरवरी से अबतक 125 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर : हर महीने की शुरुआत में और फिर 15वें दिन LPG सिलेंडरों के दामों की समीक्षा होती है, फिर कीमतों पर फैसला लिया जाता है. IOC ने फरवरी में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम तीन बार बढ़ाए थे. पहले 4 फरवरी को दूसरी बार 14 फरवरी को और तीसरी बार 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ाए थे. 1 मार्च को भी LPG सिलेंडर 25 रुपये महंगा कर दिया गया. 1 मार्च से बढ़ी कीमतों के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर अब 25 रुपये महंगा होकर 819 रुपये हो गया है, पहले ये 794 रुपये था. इसी तरह मुंबई में भी LPG सिलेंडर के लिए 819 रुपये चुकाने होंगे. कोलकाता में LPG सिलेंडर के लिए सबसे ज्यादा 845.50 रुपये चुकाने होंगे, चेन्नई में LPG सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 835 रुपये चुकाने होंगे.

    Share:

    Paytm का धमाका, Mobile Recharge और Bill Payment पर पाएं 1000 रुपये तक का Cashback

    Sat Mar 6 , 2021
    नई दिल्ली। ग्रॉसरी स्टोर्स से सामान खरीदने, पानी और बिजली का बिल भरने, गैस सिलिंडर बुक करने, मोबाइल और डीटीएच का रिचार्ज करने या ऑनलाइन ऑर्डर के लिए आप पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) का यूज करते हैं। सर्वाधिक प्रसार की वजह से देशभर में पेटीएम सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट ऑप्शन के रूप में उभरा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved