इंदौर। कई नामों वाली नशे की जिस सौदागर आंटी को विजय नगर पुलिस ने पकड़ा है उससे आज सुबह पांच बजे तक पुलिस ने पूछताछ की। इसमें उसने अपने बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए। आंटी का कहना है कि वह महंगी शराब पीने और घूमने-फिरने की शौकीन है, जिसके चलते तस्करी में कमाए रुपए उड़ा देती थी।
कल रात 12 बजे बाद ही आंटी उर्फ पूजा उर्फ प्रीति उर्फ काजोल सहित कई नामों वाली आंटी से पूछताछ करने के लिए आला अफसर विजय नगर थाने पहुंचे। आंटी पुलिस अफसरों के सामने फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है। कल जब उसकी निजी जिंदगी से जुड़े पहलुओं के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि फिलहाल पति दीपक से उसकी दूरियां हैं। साथ ही कई युवकों के साथ उसकी दोस्ती भी है। वह इन युवकों के साथ देश के अलग-अलग शहरों में पार्टियां मनाने जाती है। यही नहीं, दुबई, सिंगापुर, बैंकाक और मलेशिया जैसी जगह पर भी पर इन युवकों को अपने खर्च पर लेकर गई। अफसरों ने जब उससे अभी तक की उसकी जमा पूंजी के बारे में पूछा तो वह कहने लगी रुपए उड़ाने की आदत न होती तो आज वह करोड़पति होती, लेकिन साल में वह देश के बड़े-बड़े शहरों सहित देश के बाहर भी कई युवाओं को लेकर सिर्फ पार्टियां करने के लिए जाती है। इसके चलते वह तस्करी में कमाए गए रुपए नशे में उड़ा चुकी है। हालांकि पुलिस उसकी बातों पर कम ही यकीन कर रही है। उससे एक ही सवाल को घुमा-फिराकर अलग-अलग तरीकों से पूछा जा रहा है, ताकि उसका झूठ पकड़ में आ सके।
सुबह तक पूछताछ के लिए डटे रहते हैं अधिकारी…
मुख्यमंत्री द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को देखते हुए इस पूरे मामले की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। आंटी और अन्य तस्करों से पूछताछ के लिए हर रात पुलिस ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत कर रही है। अधिकारी दिनभर अपना दैनिक काम निपटाकर सोने के समय विजय नगर थाने पहुंच जाते हैं और सुबह पांच बजे तक आंटी से हर पहलू पर पूछताछ कर रहे हैं। ऐसा करने का मकसद यह है कि पुलिस को इसी मामले से जुड़ी कोई नई लिंक मिल जाए और नए तस्करों तक उनके हाथ पहुंच सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved