• img-fluid

    खाने की थाली से महंगी हरी सब्जी गायब

  • October 08, 2020


    बटले की 200 रुपए किलो से इंट्री, सब्जियों के दाम 100 रुपए किलो तक पहुंचे

    इन्दौर। कोरोना के बाद अब आम लोगों को महंगाई सता रही है। बाजार मेें महंगाई बढ़ रही है और इसका असर भोजन की थाली तक पहुंच गया है। थाली से हरी सब्जी गायब है और तकरीबन हर सब्जी के दाम 100 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। 200 रुपए प्रति किलो से हरे बटले की आवक भी बाजार में शुरू हुई है तो सबसे कम दाम में लौकी, करेला बाजार में उपलब्ध है।

    पिछले कई दिनों से इन्दौर सब्जी मंडियों में सब्जी की आवक भी कम हुई है। इस कारण भी दाम बढ़े हुए नजर आ रहे हैं। आलू के दाम जहां 35 से 40 रुपए किलो हैं तो अच्छा प्याज भी 40 रूपए किलो तक बिक रहा है। अदरक भी 50 रुपए प्रति किलो हैं, लेकिन अच्छा अदरक 80 रुपए किलो तक मिल रहा है। लहसुन की सबसे अच्छी केटेगरी 150 रुपए किलो तक खेरची बाजार में मिल रही है। हरा धनिया जो सब्जी वाले मुफ्त में दिया करते थे वह धनिया 150 से 200 रुपए किलो तक पहुंच गया है और बहुत ही कम मात्रा में उपलब्ध है। गवार फली 120 तो हरी मिर्ची और गिलकी 100 रुपए किलो तक उपलब्ध है। इसके साथ ही पत्तागोभी 60 से 80 रुपए किलो, गोभी का एक नग 30 रुपए, पालक 60 से 70 तथा भिंडी भी 60 से 80 रुपए किलो तक बिक रही है। इसी बीच हरे बटले की आवक बाजार में हुई है, लेकिन ज्यादा मात्रा में नहीं आने के कारण बटले के भाव खेरची बाजार में 200 रुपए किलो से शुरू हुए हैं। सस्ती सब्जियों में अरवी 10 से 15 रुपए, बैंगन 20 से 25 रुपए तो कद्दू 30 से 40 रुपए किलो में मिल रहा है। हालंाकि कद्दू आमतौर पर 10 से 15 रुपए किलो में मिलता रहा है, लेकिन इस बार यह महंगा बिक रहा है।

    Share:

    विधायक पटेल कोरोना पॉजिटिव संजय शुक्ला ने संभाला मैदान

    Thu Oct 8 , 2020
    इन्दौर। विधायक विशाल पटेल भी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। परसो उन्होंने अपना और पत्नी का कोरोना टेस्ट करवाया था। वे लगातार सांवेर विधानसभा में कांग्रेस के प्रचार में लगे हुए थे। दूसरी ओर विधायक संजय शुक्ला ने सांवेर के शहरी क्षेत्रों में जनसंपर्क शुरू किया। कल वे जिले की सीमा के मांगलिया में जनसंपर्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved