नई दिल्ली। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट (Upcoming financial year 2025-26, Budget) को लेकर वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) अलग-अलग स्तर पर लोगों की राय ले रहा है। अभी तक मिले सुझावों के बाद माना जा रहा है कि सरकार का ध्यान देश में मांग और खपत को बढ़ाने पर रहेगा, जिसके लिए सरकार मिडिल क्लास (Middle class) से आने वाले लोगों को टैक्स से राहत (Tax relief) दे सकती है। इसके साथ ही, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, कल्याणकारी योजनाओं और कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहन देकर खपत को बढ़ावा देने का प्रयास भी किया जाएगा। इस बार का बजट विकसित राष्ट्र के विजन पर केंद्रित होगा।
विशेषज्ञों ने कहा कि देश में खपत बढ़ाने के लिए लोगों को कई तरह से प्रोत्साहन दिए जा सकते है। सबसे सीधा रास्ता है कि सरकार मध्यम वर्ग पर करों का बोझ कम करे। इससे लोगों के पास बचत का दायरा बढ़ेगा। बचत बढ़ने पर लोग अपनी जरूरतों पर ज्यादा खर्च कर पाएंगे। बचत की स्थिति में संपत्ति, ऑटोमोबाइल से लेकर अन्य क्षेत्रों में पैसा खर्च करने की दर बढ़ेगी।
सूत्र बताते हैं कि वित्त मंत्रालय से इस बात की संकेत मिले हैं कि सरकार न्यू टैक्स रिजीम को आकर्षक बनाएगी। 10-12 लाख की सालाना आय वाली श्रेणी में आने वाले नौकरी पेशा व अन्य लोगों पर कर का बोझ कम किया जाएगा। हालांकि बीते दिनों उद्योग जगत ने 20 लाख तक की सालाना आय वर्ग में आने वाले लोगों को आयकर छूट सीमा में अतिरिक्त लाभ दिए जाने का सुझाव दिया था लेकिन सरकार चाहती है कि न्यू टैक्स रिजीम में स्लैब परिवर्तित करके 10 से 12 लाख सालाना की श्रेणी में आने वाले लोगों को लाभ दिया जाए। उधर, संगठनों के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग तरह के मांगों को अपने सुझावों के साथ उठाया है।
आप भी दे सकते हैं बजट को लेकर अपने सुझाव
आम बजट को लेकर केंद्र सरकार के डिजिटल प्लेटफॉर्म mygov.in पर 10 जनवरी से आप भी अपने सुझाव दे सकते हैं। इसके पीछे सरकार का मकसद है कि लोगों के अच्छे रचनात्मक सुझावों को बजट में शामिल किया जाए।
अन्य मुख्य मांगे एवं सुझाव
सरकार से 80सी के तहत कटौती सीमा बढ़ाने की भी मांग की जा रही है, जिसे सरकार ने बीते करीब 10 वर्षों से नहीं बढ़ाया है। हालांकि इसकी संभावना कम है क्योंकि सरकार न्यू टैक्स रिजीम को प्रोत्साहन देना चाहती है।
श्रमिक संगठनों ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के तहत मिलने वाली पेंशन को पांच गुना तक बढ़ाने और आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग को उठाया है। ईपीएफओ से जुड़ी पेंशन को बढ़ाने के मांग लंबे समय से की जा रही है।
-मानक कटौती सीमा को 75 हजार रुपये से बढ़ाकर डेढ़ लाख किए जाने की मांग है। हालांकि जानकार कहते हैं कि सरकार इस बार इसे 75 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये तक कर सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved