भोपाल। राजधानी में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत होगी। भोपाल में 80 सेंटर पर कोरोना का वैक्सीनेशन किया जाएगा। विभिन्न सेंटर पर रजिस्ट्रेशन का काम सरकारी अधिकारी के पास ही रहेगा। वे ही इसकी मानीटरिंग करेंगे कि जिस व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन है उसी को वैक्सीन लग रहा है। कोरोना का पहला टीका स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जाएगा। ये वे लोग हैं, जो 10 महीने से दिन-रात जुटे हैं। जब अपने हाथ लगाने को तैयार नहीं थे तब भी ये अपनी और अपनों की फिक्र छोड़ लोगों की जिंदगी बचा रहे थे। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने वैक्सीनेशन की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। वैक्सीनेशन के लिए स्मार्ट सिटी में कंट्रोल रूम बनेगा। सभी जगह एक साथ इस प्रक्रिया को एक साथ शुरू किया जाएगा। एक दिन में 8 से 10 हजार लोगो का वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी की गई है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों के बाद फ्रंट लाइन वर्कर और उसके बाद दूसरे लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। एक सेंटर पर लगभग 100 लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी। फस्र्ट फेस वैक्सीनेशन में अवकाश और दूसरे टीकाकरण के दिन वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। 16, 18 ,20 और 23 जनवरी को वैक्सीन के फस्र्ट फेस को खत्म किया जाएगा।
तीन से पांच दिन में पूरी होगी प्रक्रिया
जिन 80 जगह वैक्सीनेशन किया जाएगा वे सभी अस्पताल हैं। इन सभी वैक्सीन सेंटर पर 126 सेशन प्रस्तावित किए गए हैं। इसमें 30 हजार स्वास्थ कर्मियो को वैक्सीनेशन होगा। यह प्रक्रिया तीन से पांच दिन में पूरी की जाएगी। सीएमएचओ डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सभी स्वास्थ कर्मियों का रजिस्ट्रेशन हो गया है। कोल्ड स्टोरेज जेपी हॉस्पिटल में किया जाएगा। यहीं से 80 चिह्नित जगहों पर वैक्सीन भेजी जाएगी। शासकीय, निजी, एम्स, और रेलवे के अस्पतालों में वैक्सीन लगेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved