नई दिल्ली। मुख्यमंत्री केजरीवाल (Chief Minister Kejriwal) के द्वारा दिल्ली में लॉकडाउन (Delhi Lockdown) की घोषणा के दूसरे दिन मंगलवार को भी दिल्ली से मजदूरों का पलायन (Exodus of workers from Delhi) तेजी से शुरू है और दिल्ली के तमाम बस स्टैंडों ( Delhi Bus Stands) पर मजदूरों की भीड़ (Worker crowd) देखी जा रही है। दिल्ली से हज़ारों मज़दूर अपने घर लौटने के लिए पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल East Delhi, Anand Vihar Bus Terminal और गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो (Kaushambi Bus Depot of Ghaziabad) पर लोग सिर पर सामान रखे और महिलाएं (Womens) गोद में बच्चे लिए नजर आ रही हैं। मजदूर बच्चों को गोद, कंधे पर और समान सर पर लिए आनंद विहार बस टर्मिनल और कौशांबी बस डिपो के बीच लोग दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं सभी मजदूरों में होड़ है कि जल्दी से अपने गांवों को वापस पहुंच जाएं।
आनंद विहार टर्मिनस सहित यूपी/बिहार आने वाली बसों में जगह नहीं मिल रहे हैं। हजारों की संख्या में लोग आनंद विहार बस स्टेशन पर हैं। उधर, मजदूरों के घर की ओर वापस लौटने को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनके दिल्ली में ही रुकने की अपील की। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से कहा, मैं हाथ जोड़कर मजदूरों से निवेदन कर रहा हूं कि वे पलायन ना करें। ‘आने जाने में इतना समय खराब हो जाएगा। सरकार पूरी तरह आपके साथ है। यह छोटा लॉकडाउन है और छोटा ही रहेगा। शायद इसे बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप लोग दिल्ली छोडक़र मत जाइएगा। यह निर्णय हमने बहुत मजबूरी में लिया है। इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे। केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है। मुझे आशा है कि इसके बाद लॉकडाउन नहीं लगाना पड़ेगा। लेकिन केजरीवाल की अपील का कोई फायदा नहीं दिख रहा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को राज्य में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट रहेगी। फूड और हेल्थ सर्विस जारी रहेंगी। इसके अलावा शादियों में 50 लोग शामिल हो सकेंगे। हालांकि, इसके लिए पास जारी किए जाएंगे। हालांकि, दिल्ली में 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है ऐसे में दिल्ली के भीतर कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दी। लॉक डाउन की घोषणा होते ही दिल्ली में लोग शराब, किराना, फल की दुकानों के आगे लाइन लगा दी। लोग रात 10बजे के पहले ही शराब और राशन, फल मार्केट सहित सभी जरूरी समान घर में भर लेना चाहते थे। पर इस दौरान सामान खरीदने की जल्दबाजी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए। एक दूसरे से दूरी रखने के बजाय एक दूसरे को टच करते दिखे।।
दूसरी तरफ दिल्ली में तेजी से फैल रही कोरोना का संक्रमण लगातार भयावह स्थिति पैदा कर रही है। दिल्ली में कोरोना के मरीजों के कारण सभी अस्पतालों में आईसीयू बेड फूल हो चुकी है। कोरोना के गंभीर मरीज को लेकर परिजन इस अस्पताल से लेकर उस अस्पताल में हजारों मरीज आईसीयू बेड के लिए चक्कर काटते रहे। पर एप और अस्पताल में आईसीयू बेड नहीं होने के कारण अस्पताल मरीज को भर्ती करने के बजाय किसी और अस्पताल में मरीज को ले जाने की सलाह दे रहे है। जीटीवी, एलएनजेपी सहित कई अस्पतालों में मरीजों को भर्ती नहीं करने पर बरामदे व अस्पताल परिसर में बैठने की बातें आ रहीं हैं।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की ब्रिक्री सोमवार शाम से बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि रेलवे अधिकारियों ने दिल्ली में तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम बनाए रखने में मदद मिल सके। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक स्टेशन परिसर मेंं भीड़ भी बढ़ रही है। इसके मद्देनजर नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार समेत सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की ब्रिक्री बंद कर दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved