डेस्क: पांच राज्यों (five states) में हुए विधानसभा चुनाव (assembly elections) के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. इसके लिए चार राज्यों में वोटिंग (Voting) हो चुकी है. इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम शामिल है.
छत्तीसगढ़ में दूसरी बार कांग्रेस बना सकती है सरकार
एग्जिट पोल (Exit Poll) के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार दूसरी बार सरकार बना सकती है। विधानसभा की कुल 90 सीटों में से कांग्रेस पार्टी को 46 से 56 सीट मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी को 30 से 40 सीट मिल सकती है
सेंट्रल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे
सेंट्रल छत्तीसगढ़ की 64 सीटों में कांग्रेस 37 सीटें जीत सकती है जबकि बीजेपी को 23 सीटें मिल सकती हैं, वहीं अन्य दलों को 4 सीट मिलने का अनुमान है।
बस्तर रीजन में कांग्रेस आगे
छत्तीसगढ़ के बस्तर रीजन की कुल 12 सीटों में से कांग्रेस को कुल 8 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी को कुल 4 सीटें मिल सकती हैं।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 36-46 सीट मिलने का अनुमान
India Today Axis My India के हिसाब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 36-46 सीट मिलने का अनुमान. कांग्रेस को 40-50 सीट का अनुमान.
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बीजेपी-8 सीट, कांग्रेस-6 सीट
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में सरगुजा रीजन में बीजेपी के आगे रहने का अनुमान है। सरगुजा रीजन की कुल 14 सीटों में से बीजेपी को 8 सीटों मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस के खाते में 6 सीटें जाने का अनुमान है।
चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस ने कई बड़े वादे किए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved