• img-fluid

    Exit poll Results: छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में बीजेपी आगे, बस्तर में पिछड़ने का अनुमान

  • November 30, 2023

    डेस्क: पांच राज्यों (five states) में हुए विधानसभा चुनाव (assembly elections) के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. इसके लिए चार राज्यों में वोटिंग (Voting) हो चुकी है. इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम शामिल है.

    छत्तीसगढ़ में दूसरी बार कांग्रेस बना सकती है सरकार
    एग्जिट पोल (Exit Poll) के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार दूसरी बार सरकार बना सकती है। विधानसभा की कुल 90 सीटों में से कांग्रेस पार्टी को 46 से 56 सीट मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी को 30 से 40 सीट मिल सकती है

    सेंट्रल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे
    सेंट्रल छत्तीसगढ़ की 64 सीटों में कांग्रेस 37 सीटें जीत सकती है जबकि बीजेपी को 23 सीटें मिल सकती हैं, वहीं अन्य दलों को 4 सीट मिलने का अनुमान है।


    बस्तर रीजन में कांग्रेस आगे
    छत्तीसगढ़ के बस्तर रीजन की कुल 12 सीटों में से कांग्रेस को कुल 8 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी को कुल 4 सीटें मिल सकती हैं।

    छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 36-46 सीट मिलने का अनुमान
    India Today Axis My India के हिसाब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 36-46 सीट मिलने का अनुमान. कांग्रेस को 40-50 सीट का अनुमान.

    छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बीजेपी-8 सीट, कांग्रेस-6 सीट
    इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में सरगुजा रीजन में बीजेपी के आगे रहने का अनुमान है। सरगुजा रीजन की कुल 14 सीटों में से बीजेपी को 8 सीटों मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस के खाते में 6 सीटें जाने का अनुमान है।

    चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस ने कई बड़े वादे किए हैं.

    • पहले की तरह इस बार भी कर्ज माफ होगा
    • 1 नवंबर से धान खरीदी हो रही है,प्रति एकड़ 20 क्विंटल की खरीदी हो रही है
    • छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 3200 रुपये में कांग्रेस खरीदी करेगी
    • सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज में केजी से पीजी तक फ्री एजुकेशन
    • तेंदूपत्ता प्रति बोरा 6000 रुपए , 2 हजार रुपए बढ़ाया गया, संग्राहक को 4 हजार रुपए सालाना बोनस
    • 200 यूनिट तक बिजली फ्री
    • गैस सिलेंडर पर 500 रुपए मिलेगी सब्सिडी
    • सभी सरकारी स्कूलों/कालेजों में KG से लेकर PG तक शिक्षा मुफ्त
    • 17.5 लाख गरीब परिवार को हम आवास देंगे
    • भूमिहीनों को मिलेंगे 10,000 रु प्रतिवर्ष
    • लघु वनोपजों की MSP पर मिलेंगे अतिरिक्त 10 रु प्रति किलो
    • अब 10 लाख रुपए तक का मिलेगा मुफ्त इलाज
    • दुर्घटनाओं का इलाज मुफ्त
    • समर्थन मूल्य पर तिवरा खरीदी: तिवरा भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा
    • अब सभी सरकारी स्कूल बनेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल
    • स्व-सहायता समूह का भी होगा कर्जा माफ
    • जातिगत जनगणना करायी जाएगी
    • परिवहन व्यावसायियों के होंगे कर व कर्ज माफ
    • 700 नए RIPA का होगा निर्माण
    • युवाओं को उद्योग व्यवसाय ऋण में 50% सब्सिडी
    • अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध

    Share:

    वीरा राणा को सौंपा गया मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव का प्रभार

    Thu Nov 30 , 2023
    भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव (Chief Secretary of Madhya Pradesh) का प्रभार (Charge) वीरा राणा को (To Veera Rana) सौंपा गया (Handed Over) । उधर इकबाल सिंह बैंस को सेवानिवृत्ति लेने के आदेश जारी हो गए हैं। राज्य के वर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का गुरुवार को कार्यकाल खत्म हो रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved