नई दिल्ली: देशभर में चुनावी माहौल है. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग (Voting in seven phases for 543 Lok Sabha seats) हुई. सातवें चरण की 58 सीटों पर आज शाम मतदान पूरा हो गया है. लोकसभा चुनाव के खत्म होने के साथ ही देश की जनता को इस सवाल का बेसब्री से इंतजार है कि सरकार किसकी बनेगी. ऐसे में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल (Exit Poll 2024) आने शुरू हो गए हैं.
कर्नाटक में NDA को फायदा
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, कर्नाटक में NDA को 55 फीसदी वोट मिले हैं. सीटों की बात करें तो NDA को 20-22 सीटें तो वहीं INDIA ब्लॉक को 3-5 वहीं JDS को 3 सीटें मिली हैं. राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं.
तमिलनाडु में NDA को 2-4 सीटें- एग्जिट पोल
सीटों के लिहाज से बात करें तो तमिलनाडु के एग्जिट पोल में NDA को 2-4 सीटें मिलने जा रही हैं तो वहीं INDIA को 33-37 सीटें मिल रही हैं. INDIA गठबंधन में भी कांग्रेस को 13-15 तो DMK को 20-22 सीटें मिलने का अनुमान हैं. AIADMK को राज्य में 0-2 सीटें मिल रही हैं. बता दें कि राज्य में लोकसभा की 39 सीटें हैं.
एबीपी-सी वोटर का एग्जिट पोल
एबीपी सी वोटर ने आंध्र प्रदेश के लिए एनडीए को 21-25, वाईएसआरसीपी को 4, कांग्रेस- 0, अन्य को भी जीरो सीटें मिलने का अनुमान जताया है।
केरल में यूडीएफ को 16 सीटों का अनुमान
टीवी9 के अनुसार केरल में एनडीए एक सीट, यूडीएफ -16, एलडीएफ-3 और अन्य को शून्य सीटें मिल सकती हैं।
केरल में खुलने जा रहा भाजपा का खाता
India Today-Axis My India के मुताबिक केरल में NDA को 2-3 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं कांग्रेस को 13-14 सीटें मिलने जा रही हैं. इस आंकड़े के मुताबिक भाजपा का केरल में खाता खुलने जा रहा है. इसके अलावा UDF+ को 4 सीटें तो LDF को 0-1 सीटें मिलने जा रही हैं.
रिपब्लिक टीवी मैट्रिज के एग्जिट पोल में एनडीए को 353-368 सीटें
रिपब्लिक टीवी मैट्रिज और पीमारक्यू के एग्जिट पोल में एनडीए को 353-368 सीटें, इंडिया गठबंधन को 118-133 सीटें दी हैं। अन्य को 43-48 सीटें मिल सकती हैं।
न्यूज24-टुडेज चाणक्या के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा क्लीन स्वीप करने वाली है। राज्य की सभी 29 सीटों पर भाजपा को जीत मिलते दिखाया जा रहा है।
झारखंड में एनडीए को 50 प्रतिशत वोट!
आज तक माई एक्सिस के अनुसार झारखंड में एनडीए को 50 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। एनडीए के खाते में 8 से 10 सीटें आ सकती हैं। वहीं, इंडिया को 4 से 6 सीटों पर जीत मिल सकती है।
न्यूज24-टुडेज चाणक्या के लोकसभा एनालिसिस के मुताबिक राजधानी दिल्ली की सात सीटों में से भाजपा को इस बार 6 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है। एक सीट कांग्रेस के खाते में आ सकती है। पिछले चुनाव में भाजपा ने सभी सातों सीटों पर जीत हासिल की थी। दिल्ली में एनडीए को 52 प्रतिशत और कांग्रेस को 44 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।
महाराष्ट्र में सी वोटर के सर्वे के अनुसार एनडीए को 22 से 26 सीटें मिल सकती हैं। वहीं इंडिया को 23 से 25 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। यानी महाराष्ट्र में इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।