भोपाल। रिपल्बिक-मैट्रिज के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में भाजपा को 118-130 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 97-107 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है। इन अनुमानों के मायने हैं कि मध्य प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिलेगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 116 है।
तेलंगाना में गुरुवार को मतदान के बाद पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। । गौरतलब है कि मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान कराए जा चुके हैं।
तेलंगाना में अंतिम घंटे का मतदान जारी
तेलंगाना की 119 विधानसभी सीटों पर अंतिम घंटे का मतदान जारी है। शाम पांच बजे तक जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ओवरऑल 52 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है। कुछ इलाकों में 60 फीसदी से अधिक मतदान की खबरें भी आई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved