img-fluid

खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के लिए कवायद शुरू, टीम इंडिया के इन खिलाडिय़ों को मिल सकता है सम्मान

July 01, 2021

 

नई दिल्ली । खेल रत्न (Khel Ratna ) और अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) के लिए कवायद फिर शुरू हो गई है. बीसीसीआई (BCCI) की ओर से टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. बीसीसीआई ने खेल रत्न के लिए दो और अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) के लिए तीन खिलाड़ियों के नाम भारत सरकार को भेजे हैं. इसमें पुरुष क्रिकेटर्स के अलावा महिला वन डे टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj ) का भी नाम शामिल है. देखना होगा कि खेल मंत्रालय को भेजे गए इन नामों में से किस पुरस्कार के लिए चयनित किया जाता है.

बीसीसीआई (BCCI) ने खेल रत्न पुरस्कार के लिए महिला वन डे टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj )का नाम और टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का नाम भेजे हैं. मिताली राज इस वक्त इंग्लैंड (England) में हैं और वे इंग्लैंड के साथ तीन वन डे मैचों की सीरीज खेल रही हैं. उन्होंने इस सीरीज के पहले मैच में अपने वन डे करियर के 22 साल पूरे किए थे. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के अलावा मिताली राज पहली ऐसी भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 22 साल तक क्रिकेट खेला है. हाल ही में आईसीसी (ICC) की ओर से जारी वन डे रैंकिंग में मिताली राज टॉप 5 में पहुंच गई हैं.  अक्टूबर 2019 के बाद मिताली ने तीन स्थानों का सुधार किया है. मिताली राज करीब 38 साल की उम्र में भी क्रिकेट खेल रही हैं मिताली ने पहला मैच 26 जून 1999 को खेला था. उनके नाम महिला वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी है. वहीं रविचंद्रन अश्विन भी इंग्लैंड में हैं. उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (WTC) में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. अगले महीने वे इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. 


अर्जुन पुरस्कार के लिए जिन खिलाड़ियों का नाम भेजा गया है, उसमें शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल (KL Rahul ) का नाम शामिल है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) श्रीलंका दौरे पर हैं और वे श्रीलंका के साथ होने वाली वन डे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए हैं. वहीं केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड (England) दौरे पर गई टीम में शामिल हैं. बता दें कि भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है, उसी दिन इन पुरस्कारों को दिया जाएगा. देखना होगा कि इसमें से किसे ये पुरस्कार मिलता है. 

Share:

वर्कआउट के दौरान Janhvi Kapoor ने अपनी बहन से की लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल

Thu Jul 1 , 2021
नई दिल्लीl अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और उनकी बहन खुशी कपूर(khushi kapoor) जिम में एक साथ कसरत कर रहे थेl अब दोनों का एक मजेदार वीडियो वायरल(Video Viral) हो रहा हैl इस वीडियो को जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैl इसमें जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor ) को बहन खुशी कपूर (khushi kapoor) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved