नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज (India’s star batsman) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), पाकिस्तान के कप्तान (Pakistan captain) बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के बीच आईसीसी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC T20 Batting Rankings) में शीर्ष स्थान के लिए रोमांचक जंग छिड़ी हुई है।
संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे एशिया कप में एशिया में आजम, सूर्यकुमार और रिजवान टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान के लिए करीबी संघर्ष में हैं।
बाबर एशिया कप में बड़े रन नहीं बनाने के बावजूद शीर्ष स्थान पर कायम है। लेकिन बाबर के कम स्कोर और पिछले हफ्ते रिजवान और सूर्यकुमार के अर्धशतकों से इस हफ्ते रैंकिंग में शीर्ष पर बदलाव देखने को मिल सकता है।
रिजवान एशिया कप में अब तक तीन मैचों में 192 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है। वहीं सूर्यकुमार ने हांगकांग के खिलाफ 26 गेंदों में नाबाद 68 रन की सनसनीखेज पारी खेली, जबकि बाबर ने अब तक तीन मैचों में 10, 9 और 14 का स्कोर किया है।
वर्तमान में बाबर 810 रेटिंग अंकों के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर है। रिजवान ने 796 अंकों के साथ दूसरे और सूर्यकुमार 792 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved