img-fluid

INDORE : पब और ढाबों पर देर रात आबकारी का छापा

July 27, 2022

इंदौर। शहर में देर रात तक पब और ढाबों पर शराब परोसे जाने की मिल रही शिकायतों को लेकर कल हरकत में आए आबकारी विभाग ने विजय नगर क्षेत्र स्थित पब और देवास नाका क्षेत्र स्थित कई ढाबों पर छापे मारे। वहीं नियम विरुद्ध शराब परोसने वाले कुछ पब संचालकों को सख्त हिदायत भी दी।

शहर में देर रात तक हो रही शराबखोरी को लेकर कल आबकारी विभाग ने विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित पबों और बारों पर छापा मारा। विभाग ने कल रिवैल्यूशन बार, ट्रांस, ब्लू बैरी पब सहित अन्य कई पबों की चैकिंग की, जिसमें तय समयसीमा रात 11.30 बजे के बाद भी शराब परोसने वाले संचालकों को आबकारी अधिकारियों ने सख्त हिदायत दी।


ट्रांस पब में चैकिंग के दौरान रात 12 बजे के आसपास दो लोग नशाखोरी करते मिले, जिस पर आबकारी उपनिरीक्षक राजेश तिवारी ने पब संचालक को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से तय समय के बाद पब में शराब परोसते पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तिवारी के अनुसार देर रात तक चले आबकारी विभाग के अभियान के तहत देवास नाका स्थित ढाबों पर भी छापा मारा गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर ढाबा सहित अन्य ढाबों पर सर्चिंग अभियान चलाया गया, जिसमें एक ढाबे पर अवैध रूप से शराब परोसे जाने के चलते उस पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की।

Share:

स्कूल जाने की बात पर छात्रा और उसके परिजन को पीटने वालों के खिलाफ घेराव

Wed Jul 27 , 2022
इंदौर। दलित समाज की छात्रा को स्कूल जाने से रोकने और उसके व परिवार के साथ मारपीट करने के मामले ने तूल पकड़ लिया। छात्रा के समाजजन ने कल इस मामले में एसपी ऑफिस का घेराव किया। शाजापुर के बावलिया गांव में 16 साल की दलित छात्रा को गांव के कुछ लोगों ने सरकारी स्कूल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved