इंदौर। शहर में देर रात तक पब और ढाबों पर शराब परोसे जाने की मिल रही शिकायतों को लेकर कल हरकत में आए आबकारी विभाग ने विजय नगर क्षेत्र स्थित पब और देवास नाका क्षेत्र स्थित कई ढाबों पर छापे मारे। वहीं नियम विरुद्ध शराब परोसने वाले कुछ पब संचालकों को सख्त हिदायत भी दी।
शहर में देर रात तक हो रही शराबखोरी को लेकर कल आबकारी विभाग ने विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित पबों और बारों पर छापा मारा। विभाग ने कल रिवैल्यूशन बार, ट्रांस, ब्लू बैरी पब सहित अन्य कई पबों की चैकिंग की, जिसमें तय समयसीमा रात 11.30 बजे के बाद भी शराब परोसने वाले संचालकों को आबकारी अधिकारियों ने सख्त हिदायत दी।
ट्रांस पब में चैकिंग के दौरान रात 12 बजे के आसपास दो लोग नशाखोरी करते मिले, जिस पर आबकारी उपनिरीक्षक राजेश तिवारी ने पब संचालक को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से तय समय के बाद पब में शराब परोसते पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तिवारी के अनुसार देर रात तक चले आबकारी विभाग के अभियान के तहत देवास नाका स्थित ढाबों पर भी छापा मारा गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर ढाबा सहित अन्य ढाबों पर सर्चिंग अभियान चलाया गया, जिसमें एक ढाबे पर अवैध रूप से शराब परोसे जाने के चलते उस पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved