• img-fluid

    आयकर के बाद प्रॉपर्टी ब्रोकर के बंगले पर आबकारी छापा

  • January 16, 2023

    • 5 लाख से ज्यादा की विदेशों से बुलवाई शराब हुई जब्त, मोटर साइकिल सहित ढाबों और कई रेस्टोरेंट पर भी की विभाग ने कार्रवाई

    इंदौर। पिछले दिनों आयकर विभाग ने रियल इस्टेट से जुड़े कुछ समूहों पर छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें कुछ प्रॉपर्टी ब्रोकर भी शामिल रहे। इनमें एक रमेश खेमानी के ठिकानों पर भी जांच की गई और उसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने कल बंगले पर छापा मारकर 5 लाख रुपए से अधिक की विदेशी शराब जब्त की, जिसकी खरीदी के कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाए। वहीं आयकर विभाग ने ढाबों-रेस्टोरेंट पर भी कार्रवाई की और मोटर साइकिल पर अवैध शराब ले जा रहे व्यक्ति को भी पकड़ा। रमेश खेमानी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया।

    खेमानी के बायपास स्थित सिल्वर स्प्रिंग फेज 1 के आलीशान बंगले से लगभग 5 लाख रू. की विदेशी आयातीत शराब की बोतलें बरामद की गई। बताया गया कि सूचना के आधार पर आबकारी टीम बायपास स्थित पाश कॉलोनी सिल्वर स्प्रिंग के फेस 01 स्थित रमेश खेमानी के आलीशान बँगले पर पहुंची। विधिवत कार्यवाही के दौरान बँगले के द्वितीय तल के एक कमरे में रखी 42 महंगी विदेशी आयातीत शराब की सीलबंद भरी हुई बोतलें मिली। मौक़े पर उपस्थित रमेश खेमान इसके कोई विधिवत कागजात उपलब्ध नहीं कर पाया।


    अवैध मदिरा जब्त कर आरोपी रमेश खेमानी के विरुद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)क के तहत कार्यवाही की गयी। एक अन्य कार्यवाही में एक मोटर साइकिल से संदीप पिता रंजीत सिंह राजपूत निवासी नंदलाल कालोनी को अवैध रूप से मदिरा का परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपी के पास से मैकडबल व्हिस्की की 12 बोतल जब्त कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 10 हजार 800 रूपये है।

    Share:

    तालिबान राज में बढ़ा महिलाओं पर जुर्म, बंदूकधारियों ने पूर्व सांसद मुरसल की घर में घुसकर हत्या की

    Mon Jan 16 , 2023
    काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक पूर्व सांसद और उनके अंगरक्षक की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद 32 वर्षीय मुर्सल नबीजादा उन कुछ महिला सांसदों में से एक थीं, जो काबुल में रुकी थीं। भाई और दूसरा सुरक्षाकर्मी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved