• img-fluid

    Excise Policy Scam: भाजपा ने दिल्ली सरकार से पूछे 8 सवाल

  • February 19, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली प्रदेश भाजपा (BJP) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर शराब घोटाले (Excise Policy Scam) का आरोप लगाते हुए आठ सवाल पूछे हैं। शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (Virendra Sachdeva), नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramveer Singh Bidhuri) और सांसद प्रवेश साहिब सिंह (Pravesh Sahib Singh) ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर नई शराब नीति पर सवाल उठाए। भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर शराब नीति इतनी पारदर्शी थी और दिल्ली के राजस्व के लिए बेहतर थी तो उसे वापस क्यों लिया गया? भाजपा ने कहा कि इस नीति के विरोध में दिल्ली के आम लोग लामबंद हो गए थे। इस कारण भी योजना को वापस लिया गया। कई गांवों के लोगों ने धरना-प्रदर्शन करके उनके यहां खुली शराब की दुकानों को बंद कराया था।


    बीजेपी ने पूछे ये सवाल…
    1. अगर शराब घोटाला नहीं हुआ तो सीबीआई जांच शुरू होते ही सरकार ने नई शराब नीति वापस क्यों ली?

    2. शराब घोटाले में विजय नायर की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हे निर्दोष बताकर कहा था की यह गिरफ्तारी गुजरात चुनाव प्रचार बाधित करने को की गई है। अगर नायर शराब घोटाले में दोषी नहीं है तो बार-बार कोशिश के बाद भी उन्हें न्यायालय से जमानत क्यों नही मिल रही?

    3. उपमुख्यमंत्री बताएं कि अरुण पिल्लई, समीर महेन्द्रू जैसे नामों से उनका क्या संबंध है और वह उनसे नियमित संपर्क में रहते थे या नहीं?

    4. दिल्ली सरकार ने अनाधिकृत कॉलोनियों और रिहायशी क्षेत्रों में शराब के ठेके खोलने की अनुमति क्यों दी?

    5. काली सूची के ठेकेदारों को लाइसेंस क्यों दिए और कमीशन को दो से बढ़ाकर 12 क्यों किया गया?

    6. नई शराब नीति से दिल्ली सरकार की आय बढ़ने का दावा करने के बावजूद आखिर 3000 करोड़ रुपये का घाटा क्यों हो गया ?

    7. शराब डीलरों के 30 करोड़ और ठेकेदारों के 144 करोड़ क्यों माफ किए?

    8. ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े 74 करोड़ रुपये सील किए हैं। सरकार बताए कि यदि कोई घोटाला नहीं हुआ तो उस जब्त संपति के बारे में ईडी से सवाल क्यों नहीं करते हैं?

    Share:

    उद्धव ठाकरे ने शिवसेना गंवाने के बाद अपनी पार्टी में ट्रांसफर किए करोड़ों के फंड

    Sun Feb 19 , 2023
    मुम्बई (Mumbai)। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले गुट के हाथों ‘शिवसेना’ (‘Shiv Sena’) गंवाने के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने करोड़ों रुपये का फंड अपनी पार्टी में ट्रांसफर (Fund transfer of crores of rupees) किया है। कहा जा रहा है कि ठाकरे ने शिवसेना के करोड़ों रुपये के पार्टी फंड को अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved