इन्दौर। आबकारी विभाग की अवैध शराब माफियाओं से किस कदर सांठगांठ है, यह इस बात से पता चलता है कि कल फिर विभाग ने छापामार कार्रवाई की नौटंकी करते हुए अवैध शराब के 5 ठिकानों पर दबिश देकर अवैध शराब बनते हुए जलती भट्ठियां पकड़ीं, ढेरों ड्रम पकड़े, लेकिन आरोपी केवल एक गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग ने अवैध शराब वहीं ढोलने का दावा किया, लेकिन ड्रमों में शराब थी या मटमैला पानी, इसका कोई प्रमाण नहीं।
देश में जहरीली शराब के कई मामले हो चुके हंैं और उसका कारण अवैध शराब बनाने वाले कारोबारी हैं। इस अवैध शराब को रोकने का काम आबकारी विभग का है, लेकिन आबकारी विभाग खुद इस मदहोशी के कारोबार में इस कदर डूबा हुआ है कि हर बार कई ठिकानों पर कार्रवाई होती है, लेकिन आरोपी नहीं पकड़े जाते। कल भी महू के ग्राम पथरनाला व ग्राम नेऊगुराडिय़ा सहित तीन अन्य स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इन ठिकानों से 35 लीटर हाथभटठी मदिरा और 550 किलो महुआ लहान जब्त कर नष्ट करना बताया गया। आबकारी विभाग ने की ड्रमों में भरी बनती शराब पकड़ी और बताया कि शराब को वहीं नष्ट कर दिया गया। प्रमाण के लिए कनस्तरों से शराब ढोलते हुए बताया गया, जबकि इस बात का कोई प्रमाण नहीं कि उसमें शराब थी या नहीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved