गंजबासौदा। नई आबकारी नीति के नियम विरुद्ध संचालित की जा रही देसी विदेशी शराब की दुकान के विरोध में वार्ड क्रमांक 8 स्थित इंतजामियां कमेटी मस्जिद ए आयशा के तत्वाधान में महाराणा प्रताप राजपूत समिति एवं क्षेत्रीय महिला-पुरुष रहवासियों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों पर शराब ठेकेदार से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए नवागत एसडीएम विजय राय को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि नई आबकारी नीति 2023-24 के तहत धार्मिक स्थलों से 100 मी. के दायरे में संचालित देशी विदेशी शराब की दुकानों को हटाने के निर्देश शासन द्वारा दिए गये हैं परंतु इनका पालन न करते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों की शराब ठेकेदार से मिलीभगत के चलते वार्ड क्र. 8 महाराणा प्रताप चौक स्थित देशी विदेशी शराब की दुकान को हटाया नहीं गया। जबकि लगभग 10 दिन पूर्व ही नागरिकों द्वारा प्रदर्शन किया गया था ।
शासन के नियमों की खुली अवहेलना है
तब प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार दिनकर चतुर्वेदी एवं दौजीराम अहिरवार द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया था और शराब की दुकान मस्जिद से 50 मीटर से भी कम दूरी पर पाई गई थी। तब उन्होंने आश्वासन दिया था कि 01 अप्रेल से लागू नई शराब नीति के तहत शराब दुकान को हटाया जाकर दुकान को सील बंद कर ताले डाल दिए जायेगें। किन्तु आज दिनांक तक शराब दुकान यथावत चालू है जो कि शासन के नियमों की खुली अवहेलना है। इसके पूर्व भी इंतजामिया कमेटी मस्जिद ए आयशा, श्री महाराणा प्रताप राजपूत समिति एवं रहवासियों द्वारा ज्ञापनों के माध्यम से उपरोक्त दुकान को को हटाने का ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से शराब ठेकेदार को नाजायज फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से आज दिनांक तक शराब की दुकान हटाई नहीं गई।
बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे
मांग की है कि नई शराब नीति का पालन करते हुए मस्जिद के समीप 100 मीटर के दायरे में स्थित शराब की दुकान को शीघ्र हटाया जाए और अधिकारियों पर जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जाए। अन्यथा रहवासी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान सिद्धकी हसन, जब्बार खान, शाहिद खान, शफीक, भूरा खान, एडवोकेट अमान सिंह राजपूत, नितीश श्रीवास्तव, पंकज नेमा, मुकेश भावसार, अनिल, लखपत सिंह, मुकेश राजपूत प्रीतम, गोपाल शुक्ला, मनोहर ठाकुर मातृशक्ति प्रीति तिवारी, सरिता रघुवंशी, भावना मालवीय, मुस्कान रघुवंशी, जयंती रैकवार, अनीता, अर्चना रैकवार सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved