इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) के आदेश एवम सहायक आबकारी आयुक्त इंदौर (Assistant Excise Commissioner Indore) मनीष खरे (Manish Khare) के निर्देश में, नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर एच पचौरी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग इंदौर द्वारा अवैध शराब (illicit liquor) के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है। इसी कड़ी में आज दि. 18.04.24 को मुखबीत सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्बारा राऊ चौराहा के पास मारुति sx4 कार क्र. GJ 05 JA 7747 को रोककर तलाशी लेने पर प्रथम दृश्टया कार खाली दिखी।
परंतु सटीक सूचना होने से आबकारी अधिकारीयों द्वारा जब सीट एवं बंफर को खोलकर छानबीन की गई तो कार मे बने गुप्त चेंबर मे बकार्डी लेमन रम की 48 बोतलें, ब्लैक एन्ड व्हाइट स्काच के 100 हिब्स पैक पाव, सिमरन आफ वोडका के 100 हिब्स पैक पाव, अमेरिकन प्राईड व्हीस्की के 200 हिब्स पैक पेट पाव कुल 12 पेटी हाईरेन्ज विदेशी मदिरा बरामद हुई।
View this post on Instagram
मौके से गुजरात के आदतन तस्कर भाटूभाई शिन्डाबदद्रा s/o मेरामन भाई उम्र 31 वर्ष नि. 205, राधिका अपार्टमेंट, जूनागढ, गुजरात को गिरिफ्तार कर धारा 34(1) ,34(2) आब.अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर शराब तस्कर को जेल भेजा। प्रकरण की विवेचना आबकारी उप निरी. वृत मालवा मिल ‘ब’ मनोहर खरे द्बारा की जा रही है।
कार्यवाही मे महेश पटेल आब. उप निरी. वृत मालवा मिल ‘अ’ का विशेष योगदान रहा, आरक्षक निहाल सिंह बुंदेला, अरविंद शर्मा, कोमल कनेल, विपुल खरे, विक्रम यादव एवं चालक मनीष डोईफोडे, ब्रजेश सोलंकी का सराहनीय योगदान रहा।जप्त वाहन व मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 725000/- है। आबकारी विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर लगातार रात्रि गश्त, बारों पर सघन निगरानी, रोड चेकिंग कर अवैध मदिरा के विरुद्ध तथा नियमो का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved