सिरोंज। हमारे द्वारा सीएम के निर्देशों की नगर में उड़ाई जा रही है धज्जियां की खबर को मुख्य रूप से प्रकाशित किया तो शाम को आबकारी विभाग के कर्मचारी कार्रवाई करने के लिए पहुंचे जब तक यह यहां पर मौजूद रहे तब तक तो शराब दुकान के बाहर गदर भी नहीं हुआ ठेले भी यहां से हट गए इनकी जाते ही फिर से ठेले खड़े हुए। गदर शुरू हो गया इस बात से लगाया जा सकता है कि कितनी गंभीरता से आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनी कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं ।।शराब दुकानों के बाहर बैठकर शराबी दिन भर करते हैं हंगामा फिर भी जिम्मेदार गहरी नींद में सो रहे हैं ।आबकारी विभाग के अधिकारी की लापरवाही से संबंधित खबर को जनहित में प्रमुखता से प्रकाशित किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी तो शराबियों को खदेडऩे का काम कर रहे थे खबर के बाद से ही प्रतिदिन कर रहे हैं। जिनके कंधों पर शासन के द्वारा मुख्य रूप से कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गई है वहां ध्यान नहीं दे रहे थे। इनकी नाकामियों को उजागर करने का काम हमारे द्वारा लगातार किया जा रहा था। विकासखंड तथा जिले के अधिकारियों की फजीहत होने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारी नींद मै से पहली जागे बार कार्रवाई करने के लिए शुक्रवार को पहुंचे शराब दुकान के बाहर शराबियों से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराने वाले ठेलों को हटवाने की कार्रवाई करते हुए शक्ति से हटवाया शराब बेचने वालों को भी निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर किसी भी व्यक्ति को बिठाकर शराब नहीं पिलाना है ।
यदि ऐसा किया गया तो शराब दुकान विक्रेता और शराब पीने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी जितने भी ठेल यहां पर शराब दुकानों के बाहर लगे थे। पहले तो बाय हटाने में आनाकानी व अपने अपने स्तर से फोन भी लगाते हुए नजर आए खबर के दबाव में करमचरी बेबस नजर आ रहे थे । आने वाले दिनों में इन पर चलानी कार्रवाई करने के लिए प्रकरण बनाकर कोर्ट में भेजे जाएंगे । शाम के समय आबकारी विभाग के आरक्षक रोशन भार्गव और मनोज नामदेव कार्रवाई करने के लिए आए थे । यहां पर खड़े होने वाले ठेलों को हटवा रहे थे उसी दौरान देसी शराब के कर्मचारी ने एक शराबी को इतनी जोर से धक्का मारा कि वह खून में लथपथ हो गया यह सब इनके सामने ही हुआ है। मंडी बाईपास रोड वाली शराब दुकान पर वैसे ही यातायात का दबाव रहता है इसके बाद भी शराबियों को यहां पर खुले में बैठकर शराब पीने की छूट दे रखी है इसकी वजह से यहां पर और भी हालत खराब हो जाते हैं इसको रोकने के लिए आबकरी विभाग के अधिकारी समय रहते कार्रवाई कर रहे होते तो शराबी यहां पर बैठकर शराब भी नहीं पीते नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर किसी भी तरह की कार्रवाई करना भी उचित नहीं समझा इसके कारण इस तरह के हालात निर्मित हो रहे हैं। शराबियों को यहां पर बैठकर शराब पीने से रोका नहीं जाता है। जब यह शराब के नशे में ज्यादा धुत हो जाते हैं तो बगैर पैसों में शराब मांगने की जिद भी करते हैं । शुक्रवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति बगैर पैसों की शराब मांगने की जिद कर रहा था इस बात से नाराज होकर देसी शराब दुकान का कर्मचारी काउंटर के अंदर से बाहर निकलकर आया उक्त व्यक्ति में जोर से धक्का मारा तो काफी देर तक अचेत अवस्था में पढ़ा रहा कई जगह से खून भी निकल रहा था जिसके बाद आबकारी विभाग आरक्षक ने फटकार भी लगाई धक्का मारना नियम विरुद्ध ऐसा करने वाले कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए नई शराब नीति के साथ ही सीएम ने निर्देश दी है कि किसी भी शराब दुकान के बाहर या सड़क पर खुलेआम बैठकर शराब पीने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई करनी है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved