• img-fluid

    इस साल आबकारी विभाग ने जब्त की 4 करोड़ की अवैध शराब

  • December 31, 2023

    68 हजार लीटर से ज्यादा शराब जब्त की और 5582 प्रकरण दर्ज किए

    इन्दौर। इंदौर (Indore) में अवैध शराब बनाने, बेचने और परिवहन करने वालों पर इस साल आबकारी विभाग का डंडा जमकर चला। आबकारी विभाग ने इस साल इंदौर जिले में कुल 68 हजार लीटर से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 4 करोड़ से ज्यादा है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में सामान और सामग्री भी जब्त की गई है।


    आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि आबकारी विभाग अवैध शराब और भांग के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। हमारी टीमें लगातार रेंडम जांच करती है, साथ ही मुखबिरों से मिलने वाली सूचना के आधार पर भी छापामारी की जाती है। इस साल 1 जनवरी से 30 दिसंबर के बीच इंदौर में कुल 68 हजार 308 लीटर अवैध शराब और 313 किलो भांग भी जब्त की गई, साथ ही 1.84 लाख किलो महुआ लहान जब्त किया गया है। इनका अनुमानित बाजार मूल्य 4 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

    5582 लोगों को पहुंचाया जेल
    विभाग ने अपने कार्रवाई के दौरान साल में कुल 5582 प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल पहुंचाया है। विभाग की सख्त कार्रवाई के चलते शराब के अवैध परिवहन और व्यवसाय में कमी आई है। विभाग ने आबकारी कानूनों का उल्लंघन करने वाले छोटे अपराधियों से लेकर शहर के बड़े और प्रतिष्ठित क्लब और पबों को भी सील करने से लेकिन उनके लाइसेंस निरस्त करने तक की कार्रवाई की है। सहायक आयुक्त खरे ने बताया कि विभाग की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

    1.31 करोड़ के 106 वाहन भी जब्त
    आबकारी विभाग ने अपनी कार्रवाई के दौरान शराब और भांग के अवैध परिवहन पर भी अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करते हुए आरोपियों के साथ ही परिवहन में इस्तेमाल हो रहे वाहनों को भी जब्त किया है। इस साल जब्त किए गए दो, तीन और चार पहिया वाहनों की कुल 106 है और इनकी कीमत 1.31 करोड़ से ज्यादा है। इस तरह शराब, सामग्री और वाहन मिलाकर कुल 5.31 करोड़ से ज्यादा की जब्ती की कार्रवाई विभाग द्वारा की गई है।

    Share:

    22 मंजिल तक आग बुझाने वाली स्काय लिफ्ट खरीदने की तैयारी में निगम

    Sun Dec 31 , 2023
    मुंबई में आयोजित प्रदर्शनी में 20 करोड़ की हाइड्रोलिक प्लेटफार्म वाले संसाधन पर अधिकारियों की टीम की सहमति इन्दौर। मुंबई (Mumbai) में अग्नि प्रबंध सुरक्षा के प्रबंधों पर आयोजित प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए एमआईसी मेंबर के साथ-साथ नगर निगम की अफसरों की टीम भी गई थी। टीम लौट आई और वहां बीस करोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved