उज्जैन। सरकारी खजाने को बढ़ाने वाले उज्जैन आबकारी विभाग ने बीते 3 महीनों में एक अरब 71 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई सिर्फ देशी विदेशी शराब बिक्री से की है। आबकारी विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक एक अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 के बीच उज्जैन में 19 लाख 83 हजार बोतल देशी शराब की बिक्री हुई है, वहीं बात यदि बीयर की करें तो 42 लाख 47 हजार बीयर की बोतल और 7 लाख बोतल स्प्रिट की खपत हुई है।
उज्जैन में भांग की सालाना खपत करीब 2 करोड़ रुपए
ऐसा कहा जाता है कि बाबा भोलेनाथ और उनके भक्तों को भांग प्रिय होती है, मगर, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में ऐसा नहीं है। जिले के आबकारी विभाग के पास भांग की बिक्री का कोटा तो सालाना लगभग दो करोड़ रुपए का ही है। मगर, शराब के प्रति लोगों का ऐसा आकर्षण है कि रोजाना उज्जैन में एक करोड़ से ज्यादा शराब पर लुटा दिए जाते हैं। इसके पीछे एक कारण यह भी हैं उज्जैन में पर्यटन बढ़ा है तो उसका असर शराब और बीयर की बिक्री पर भी जबर्दस्त तरीके से हुआ है। चालू वित्तीय वर्ष में बीते तीन माह में 4 हजार पाँच किलोग्राम भांग की खपत हुई हैं और इससे आबकारी विभाग को 54 लाख रुपए से ज्यादा का राजस्व मिला हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved